एमसी के इंडस्ट्रियल एरिया में बने हॉर्टिकल्चर वेस्ट में लगी भीषण आग, विस स्पीकर ने बिठाई जांच

एमसी के इंडस्ट्रियल एरिया में बने हॉर्टिकल्चर वेस्ट में लगी भीषण आग, विस स्पीकर ने बिठाई जांच

Fire in Panchkula

Fire in Panchkula

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Fire in Panchkula: 
इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में रविवार सुबह 6 बजे पेट्रोलपंप से सटे करीब डेढ़ एकड़ में फैले हॉरिकल्चर वेस्ट में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि डेढ़ वेस्ट के डंपिंग ग्राउंड में सारा कचरा जल कर राख हो गया। वहीं पेट्रोलपंप में आग लगने का खतरा बढ़ गया। सुबह 11 बजे तक 16 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पार काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने की आशंका जताते हुए नगर निगम कमिश्नर को समिति बिठाकर कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मौके पहुंचकर गुप्ता ने मेयर कुलभूषण गोयल, कमिश्नर सचिन गुप्ता के साथ वेस्ट के बारे जानकारी ली। साथ ही मामले में दो दिन के भीतर वेस्ट को शहर से बाहर हार्टिकल्चर वेस्ट को डंप करने की योजना बनाकर काम शुरू करने के निर्देश दिए। बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है वह हरियाणा शहरी प्राधिकरण की करीब डेढ़ एकड़ जगह है जहां नगर निगम ने शहर से इकट्ठा होने वाला वेस्ट गिराना शुरू कर दिया। पेट्रोल पम्प मालिक हितेश ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने नगर निगम को यह वेस्ट हटाने के संबंध में शिकायत दी थी और आशंका जताई थी कि वेस्ट की वजह से कोई भी हानि हो सकते है। मगर कुछ नहीं हुआ। सुबह को पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने  बरसाती नाले के पीछे बने इस डंपिंग वेस्ट में आग की लपटें देखी। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर तरसेम राणा ने बताया कि सुबह आग ज्यादा जीने के कारण मौके पर 12 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने को कोशिश की गई थी लेकिन आग लगातार फैलती गई। यह देखते हुए डेरा बस्सी और चंडीगढ़ दमकल विभागों से भी गाड़ियां बुलाई जा रही हैं।