Major accident on 152D highway in Haryana: हरियाणा में 152D हाईवे पर बड़ा हादसा, दादरी के पास हुई दो ट्रकों में टक्कर
BREAKING
उत्तराखंंड ने केंद्र सरकार से मांगा साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक पैकेज, गृह मंत्रालय को भेजा ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट ने बारिश-बाढ़ पर लिया संज्ञान; पंजाब समेत 4 राज्यों को नोटिस जारी, हिमाचल में पानी में लकड़ियां बहने पर कड़ी टिप्पणी CM भगवंत मान की अचानक तबीयत बिगड़ी; AAP सुप्रीमो केजरीवाल मुलाकात करने पहुंचे, लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे GST कटौती के ऐलान से शेयर बाजार बम-बम; सरपट भागा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल, निवेशकों ने मिनटों में कमाए करोड़ों, देखिए आंध्रा के किसान एक बैग यूरिया के लिए कई दिनों तक कतारों में खड़ा रहना दुर्भाग्य : ए एस जगन (पूर्व मुख्यमंत्री)

हरियाणा में 152D हाईवे पर बड़ा हादसा, दादरी के पास हुई दो ट्रकों में टक्कर

DADRi

Major accident on 152D highway in Haryana,

Major accident on 152D highway in Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। चरखी दादरी जिले में नेशनल हाईवे 152 डी पर रानीला रेस्ट एरिया के समीप दो ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें यूपी निवासी एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया। घायल ट्रक ड्राइवर ने दूसरे ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में यूपी के मेरठ जिला निवासी लोकेंद्र ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। वह गाड़ी को लेकर लाडवा से सूरत जा रहा था। नेशनल हाईवे 152 डी पर रानीला रेस्ट एरिया के समीप जा रहा था।

उसी दौरान राजस्थान नंबर के एक ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से उसके ट्रक के सामने अपना ट्रक कर दिया। जिससे दोनों ट्रकों की टक्कर हो गई। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर बौंद कलां थाना पुलिस ने दूसरे ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।