अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस... सात यात्रियों की मौत, दो महिला समेत 12 घायल
Bus Accident In Salt Bhikiyasain
Bus Accident In Salt Bhikiyasain: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विनायक के समीप सैलापानी बैंड के पास मंगलवार सुबह आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामनगर जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रामनगर जा रही बस खाई में गिरी, राहत-बचाव अभियान जारी
बस संख्या यूके 07 PA 4025 मंगलवार सुबह छह बजे द्वाराहाट के नोबाड़ा से रामनगर को निकली। सुबह आठ बजे सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कई छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
सीएचसी भिकियासैंण में चल रहा है इलाज
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। खाई की गहराई अधिक होने के कारण राहत-बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, फिर भी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया। अब तक अधिकांश शवों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है। मृतकों की पहचान और पते की पुष्टि का कार्य जारी है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किए जाने की तैयारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो महीने पहले खरीदी थी बस
केएमओयू बस मालिक मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि बस उन्होंने दो माह पूर्व ही खरीदी थी। बस का मॉडल 2019 है और सभी वैध दस्तावेज पूरे हैं। चालक का नाम नवीन चंद्र तथा परिचालक का नाम प्रकाश नैनवाल बताया गया है। चालक-परिचालक दोनों सुरक्षित हैं। प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
दुर्घटना के मृतक
- पार्वती देवी पत्नी गोविन्द बल्लभ मठपाल निवासी- ग्राम धारवाली, विनायक जमोली
- गोविन्द बल्लभ मठपाल निवासी- उपरोक्त
- तारा देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी- पाली दौला विनायक भिकियासैंण
- नरेन्द्रसिंह सूबेदार पुत्र गोपालसिंह निवासी- ग्राम जमोली, विनायक भिकियासैंण
- नेपाली गणेश
- नेपाली उमेश
- गोविंदी देवी (58) ग्राम घुघुतीं थाना द्वाराहाट, नेपाली नागरिक
घायलों के नाम
- नन्दलाल वल्लभ, पुत्र सदानन्द, उम्र 50 वर्ष, निवासी नौबड़ा
- राकेश कुमार, पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 55 वर्ष, निवासी जीआईसी दाराहाट
- नन्दी देवी, पत्नी देवेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी नौगाड़
- हंसी सती, पत्नी राकेश चन्द्र, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिंगोली
- मोहित सती, उम्र 16 वर्ष, निवासी नौघर
- बुद्दिवल्लभ भगत, उम्र 58 वर्ष, निवासी जमोली
- हरीश चन्द्र, उम्र 62 वर्ष, निवासी पाली
- भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी जमोली
- जितेन्द्र रेखाड़ी, उम्र 37 वर्ष, निवासी चितायनक
- नवीन चन्द्र, पुत्र दुर्गादत्त तिवाड़ी, उम्र 55 वर्ष, (ड्राइवर)
- हिमांशु पालियाल, पुत्र महेश चन्द्र पालियाल, उम्र 17 वर्ष
- प्रकाश चन्द्र, पुत्र रामदत्त, उम्र 43 वर्ष, निवासी चचरोटी, सल्ट
एयरलिफ्ट किए जाएंगे गंभीर घायल
अल्मोड़ा। रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने बताया कि बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बातचीत हो चुकी है और आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बीच सल्ट विधायक महेश जीना भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।