Actor Pankaj Dheer Death: नहीं रहे महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर; इस बीमारी से जूझते हुए निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

नहीं रहे महाभारत के 'कर्ण' पंकज धीर; इस बीमारी से जूझते हुए निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस, हर किरदार में अदाकारी का लोहा मनवाया

Mahabharat Karna Actor Pankaj Dheer Death Breaking News

Mahabharat Karna Actor Pankaj Dheer Death Breaking News

Actor Pankaj Dheer Death: बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'कर्ण' का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है। आज बुधवार को 68 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। निधन के दौरान वह मुंबई में थे। पंकज धीर के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पंकज धीर के दोस्त, रिश्तेदार, इंडस्ट्री के लोग और उन्हें जानने वाले उनके आवास पर परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।

Mahabharat Karna Actor Pankaj Dheer Death Breaking News

कैंसर से जूझते हुए पंकज धीर का निधन

बताया जा रहा है कि पंकज धीर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, मुंबई में लगातार उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और वह जिंदगी की जंग हारते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। पंकज धीर के निधन से उनके परिवार में मातम पसर गया है। वह अपने पीछे पत्नी, बेटे और बहू को छोड़ गए हैं। वहीं पंकज धीर के निधन से उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। बड़ी संख्या में लोग उन्हें एक एक्टर के रूप में पसंद करते थे।

Mahabharat Karna Actor Pankaj Dheer Death Breaking News

हर किरदार में अदाकारी का लोहा मनवाया

पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शो में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। हर किरदार में पंकज धीर ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। लेकिन उन्हें असली फेम महाभारत के 'कर्ण' से ही मिला। पंकज धीर ने कर्ण का ऐसा किरदार निभाया कि लोग आज भी जब कर्ण को याद करते हैं उनकी छवि ही सामने आती है। बता दें कि पंकज धीर के पिता सी.एल. धीर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। वहीं, पंकज के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं.

Mahabharat Karna Actor Pankaj Dheer Death Breaking News