मछलीपट्टनम बंदरगाह के एमडी मे दयासागर ने उद्योग मंत्री से मुलाकात की।
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

मछलीपट्टनम बंदरगाह के एमडी मे दयासागर ने उद्योग मंत्री से मुलाकात की।

Machilipatnam Port

Machilipatnam Port

(अर्थप्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

  विजयवाड़ा :: (आंध्र प्रदेश) Machilipatnam Port: आज मछलीपट्टनम बंदरगाह के नए एमडी श्री एम दयासागर (आईआरएस) सेवानिवृत्त ने उद्योग, बुनियादी ढांचे, निवेश, वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुडीवाड़ा अमरनाथ से उनके कैंप कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।  उनकी नियुक्ति पर उनसे मुलाकात की गई कहा ।  इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आप जैसे अनुभवी अधिकारी को मुख्यमंत्री के विश्वास से नियुक्त करना सौभाग्य की बात है.  सीएम की मंशा के अनुरूप वह बंदरगाह को जल्द से जल्द पूरा निर्माण करवाना चाहते हैं ताकि वे राज्य के विकास में भागीदार बन सकें. से भेंट के पूर्व में
श्री अल्ला अयोध्या रामिरेड्डी, राज्यसभा सदस्य, गुंटूर, कृष्णा, एनटीआर जिलों के क्षेत्रीय समन्वयक और श्री मैरी राजशेखर, विधान परिषद के सदस्य, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय, बृंदावन गार्डन, गुंटूर शहर में। , क्षेत्रीय गुंटूर, कृष्णा और एनटीआर जिलों के सभी मिलकर औपचारिक तौर पर भेंट किया है

यह पढ़ें:

जगनन्ना सुरक्षा पहले दिन 1,305 सुरक्षा शिविरों के साथ शुरू

2023-24 में 1 लाख 50 हजार एमएसएमई इकाइयां स्थापित कर 7 लाख 50 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य - जवाहर रेड्डी मुख्य सचिव

आंध्र प्रदेश में मानवरूपी राक्षसों से लड़ रहे हैं - जगन रेड्डी