गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते LIC कर्मी की मौत, सामने आया डराने वाला VIDEO

गाजियाबाद में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते LIC कर्मी की मौत, सामने आया डराने वाला VIDEO

LIC employee dies while running

LIC employee dies while running

दिल्ली के पास गाजियाबाद में जिम के अंदर ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त एक शख्स अचानक मौत के मुंह में समा गया. ट्रेडमिल पर दौड़ते समय जिसकी मौत हुई है वह ट्रेडमिल पर बहुत कम स्पीड में दौड़ रहा था. दौड़ते-दौड़ते वह अचानक मशीन के ऊपर गिर पड़ा जिसके बाद जिम में मौजूद अन्य लोगों ने उसे सीपीआर दिया गया. कई कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिम के अंदर हुई इस घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिम के अंदर यह घटना वेब सिटी थाना क्षेत्र के महरौली इलाके में घटी है.

गाजियाबाद के एक जिम के अंदर 42 वर्षीय जालेदर सिंह की ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त मौत हो गई है. मृतक जालेदर सिंह गांव महरौली के पीआर एंक्लेव के रहने वाले हैं. मृतक के परिवार में पत्नी और एक बेटी है. वो हर रोज की तरह महरौली अंडरपास के सामने एमके फिटनेस जिम में शुक्रवार को एक्सरसाइज करने गए थे. सुबह करीब 8:00 बजे जब वो जिम में मौजूद थे इस दौरान यह हादसा हुआ.

#गाजियाबाद में जिम के अंदर बीमा एजेंट जालेंद्र की ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते मौत हो गई।

CPR देने के बावजूद जान नहीं बच सकी।#HeartAttack #Death pic.twitter.com/BO4WTJ7UVW

— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 2, 2024

वेब सिटी थाने के प्रभारी अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ठीक बगल में एक व्यक्ति भी जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. ट्रेड मिल पर दौड़ते वक्त उनके गिरने के बाद बाजू वाले शख्स ने उन्हें तुरंत मशीन से हटाया. दो युवकों ने उनको सीपीआर भी दिया.

सीपीआर देने पर जब बात नहीं बनी फिर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. पुलिस ने जिम से घटना की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. मृतक के परिजन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर रहे हैं.