Leopard In Police Station: तेंदुए ने थाने में दिखाई दबंगई, वीडियो आया सामने
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

लो अब ये भी देख लो: तेंदुए ने थाने में दिखाई दबंगई, वीडियो आया सामने

Leopard In Police Station

Leopard In Police Station

Leopard In Police Station : तेंदुआ... काफी खूंखार जंगली जानवर है| अगर अपने पे आ जाए तो आदमी को कच्चा खा जाए| इसके अलावा इसकी एक और खासियत है कि यह आपके नजदीक आकर इस तरह छिप जाएगा कि आपपर इसका पूरा कण्ट्रोल रहेगा लेकिन आप इसे नहीं देख पाएंगे| इसके अलावा इसकी नजरें और सूंघने की क्षमता बड़ी शार्प होती है| आहट पर यह वार कर देता है और काम तमाम कर देता है| लेकिन भैया ये क्या, जंगल में दबंगई दिखाने वाला तेंदुआ अब पुलिस थाने में भी दबंगई दिखाने लगा है| मतलब, उस पुलिस थाने में जहां अच्छे-अच्छों की दबंगई निकाली जाती है और जहां सिर्फ पुलिस की दबंगई चलती है|

यह पढ़ें - एक लंबा इंतजार, घर तैयार... और अब वो आ रहे हैं: करीब 70 साल से हैं विलुप्त, भारत में वंश ही खत्म हुआ! अफ्रीका से MP लाये जा रहे चीते, फिर दिखेगा गजब नजारा

दरअसल, सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक ताजा वीडियो खूब वायरल हो रहा है| वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक थाने के परिसर में बड़े आराम से सैर कर रहा है| लेकिन तेंदुए की यह हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है| बतादें कि, इस वीडियो को ट्विटर पर @Saket_Badola ने शेयर किया है। वो लिखते हैं, 'ब्रेकिंग न्यूज़: थाने में दबंगई का वीडियो आया सामने।'

लोगों के कमेंट

फिलहाल, कुछ भी हो| थाने के अंदर स्वयं तेंदुए को देख लोग काफी हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं| कोई लिख रहा है कि तेंदुआ पुलिस वालों पर निगरानी करने आया है, कोई लिख रहा है कि तेंदुआ इसलिए आया ताकि पुलिस वालों से ईमानदारी से ड्यूटी करा सके, तो कोई लिख रहा है कि तेंदुआ थाने में आकर यह बताने की कोशिश कर रहा है कि वह किसी से नहीं डरता| सब उससे डरो|