विशाखापट्टनम को राजधानी बनाने को लेकर लाखों लोग सड़क उतरे
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

विशाखापट्टनम को राजधानी बनाने को लेकर लाखों लोग सड़क उतरे

Make Visakhapatnam the Capital

Make Visakhapatnam the Capital

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)


अमरावती  :: (आंध्र प्रदेश) आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम को समर्थन करते हुए लाखों लोग आज विशाखापट्टनम में शिम्हंगर्जना के नाम से एक बहुत बड़ी आम सभा का आयोजन किया जिसमें अन्य जिलों के भी लोग भी भारी संख्या में भाग लिया करनूल से लेकर विशाखापट्टनम तक इस सभा में भाग लिया और इसी सभा में आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती को घोषित करने का एक व्यापारिक और वहां पर हजारों एकड़ भूमि की हेरा फेरी गलत नामों से पंजीयन कराकर हैदराबाद की हाइटेक सिटी की तर्ज में धन अर्जित करने के लिए उसे राजधानी घोषित कर रहा गया कह कर उसे नकार दिया जनता ने कहा कि आखरी इच्छा हमारी होती है न्याय व्यवस्था भी हो चाहे प्रशासन भी हो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे वहां जो मनी लांड्रिंग और जमीनों  गलत नामों से पंजीबद्ध हुए हजारों एकड़ हथिया लिया गया था की जांच प्रक्रिया कर उन सारे लोगों की नाम पूरे राज्य के करोड़ों लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए और उसे खुलासा करना भी सरकार की जिम्मेदारी है अगर नहीं करते हैं तो हम इसको लेकर भयानक आंदोलन की रूपरेखा देंगे क्योंकि जितने भी लोग उच्च पदों पर थे प्रजातंत्र के चारों खंभों से जुड़े लोगों का इसमें जमीन होने का भी पुष्टि हुआ है वह नाम सभी पता लगना चाहिए और तब तक हम उसे राजधानी बनाने नहीं देंगे कहकर आमसभा में घोषित किया गया