कोलकाता माहेश्वरी पुस्तकालय ने किया कवि प्रणाम

कोलकाता माहेश्वरी पुस्तकालय ने किया कवि प्रणाम

Kolkata Maheshwari Library

Kolkata Maheshwari Library

रतनू की मौजूदगी में बीकानेर के कवि कथाकार, राजेन्द्र जोशी के सम्मान में हुआ कार्यक्रम 

कोलकाता। Kolkata Maheshwari Library: महानगर के माहेश्वरी पुस्तकालय ने अपनी 108 वर्षीय यात्रा को रेखांकित(108 year journey highlighted) करते हुए शतदल अर्पण कार्यक्रम शृंखला के अन्तर्गत कवि प्रणाम कार्यक्रम(Kavi Pranam Program) का आयोजन किया। राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति अकादमी, बीकानेर के कोषाध्यक्ष, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की महानगर के सुपरिचित राजस्थानी स्तम्भ लेखक बंशीधर शर्मा ने। राजस्थान सूचना केन्द्र, कोलकाता के सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग(Information and Public Relations Department)  हींगलाजदान रतनूँ ने यहाँ राजस्थानी भाषा की मजबूत जड़ों का उल्लेख करते हुए सबका स्वागत किया। सम्मानित रचनाकार राजेन्द्र जोशी ने राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता को आज की आवश्यकता बताते हुए आह्वान किया कि कोलकाता से इस दिशा में बड़े कदम उठाए जाए। उन्होंने प्रवासी समुदाय को अपनी जड़ों की ओर देखने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी हिन्दी एवं राजस्थानी कविताओं का पाठ किया। समाजसेवी मुकुंद राठी ने जोशी को शतदल अर्पण का अंगवस्त्र तथा सुरेश बिन्नाणी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कवि-लेखक बंशीधर शर्मा ने अध्यक्षीय वक्तव्य रखते हुए मातृभाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी चुनिन्दा रचनाएँ सुनाई। माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकीदास मिम्माणी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन, पुस्तकालय के मंत्री, संजय बिन्नाणी ने किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी कोलकाता केन्द्र के प्रभारी, देवेन्द्र देरेश, सुप्रसिद्ध कवि जयकुमार रुसवा, विप्र फाउण्डेशन के राजकुमार व्यास, श्रीबड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष, महावीर प्रसाद बजाज, माहेश्वरी विकास परिषद के मंत्री मुकुंद राठी, बिन्नाणी पञ्चायत के सुरेश बिन्नाणी, माहेश्वरी सभा के उपसभापति अशोक कुमार द्वारकाणी, माहेश्वरी सभामंत्री पुरुषोत्तम दास मूँधड़ा, उपमंत्री अशोक चाण्डक एवं वरुण बिन्नाणी, श्रीमाहेश्वरी विद्यालय के मंत्री, सुरेश बागड़ी, माहेश्वरी क्लब के मंत्री, नन्दकिशोर सादाणी, ब्रजमोहन लाल दम्माणी, नरेन्द्र करनाणी,  सुभाष चन्द्र मूँधड़ा, गिरिराज जोशी, श्रीसिद्धिविनायक भक्त मण्डल के संस्थापक, जनार्दन अग्रवाल, पत्रकार सच्चिदानन्द पारीक, दिलीप पुरोहित, त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, गोवर्धनदास डागा, सीए आदित्य बिन्नाणी, मुकेश बिन्नाणी, दधीचि परिषद के ट्रस्टी सीताराम तिवाड़ी सहित कई गण्यमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में, जयन्त डागा, राजकुमार चाण्डक, अशोक लढ्ढा, राजकुमार डागा, शैलजा दम्माणी, पीयूष कोठारी आदि सक्रिय रहे।

यह पढ़ें:

अब क्या नेताओं के लिए अलग से निर्देश जारी करें? CBI-ED मामले में कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, कहा- याचिका ले जाइए

हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय का अलर्ट; सभी राज्यों को यह एडवाइजरी भेजी, देखें क्या कहा?

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली का लखनऊ एवं अयोध्या जं.स्टेशन पर आगमन एवं निरीक्षण।