Delhi Schools Bomb Threat- दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखे होने की धमकी; एक ही ईमेल से सभी को मैसेज पहुंचा, स्टूडेंट्स घर भेजे गए

दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखे होने की धमकी; एक ही ईमेल से सभी को मैसेज पहुंचा, स्टूडेंट्स घर भेजे गए, पुलिस टीमें एक्शन में

Delhi-NCR Multiple Schools Bomb Threat By E-mail Delhi Police Checking

Delhi-NCR Multiple Schools Bomb Threat By E-mail Delhi Police Checking

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरा की स्थिति पैदा हो गई। जब यहां के एक-दो नहीं बल्कि कई स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिली। इन स्कूलों में द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा जैसे अन्य स्कूलों के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि एक के बाद एक स्कूल को एक ही ईमेल से धमकी भेजी गई। जिसके बाद स्कूल दहशत में आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं बम होने सूचना के बाद दिल्ली पुलिस, नोएडा पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीमों ने स्कूलों को जल्द दे जल्द खाली कराकर चप्पे-चप्पे पर बेहद एहतियात बरतते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस टीमों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को अब तक न कहीं बम मिला है और न ही कुछ संदिग्ध सामान। माना जा रहा है कि, किसी ने दहशत फैलाने के लिए फर्जी धमकी स्कूलों को भेजी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टीमें यह पता लगाने में जुट गईं हैं कि आखिर स्कूलों को धमकी भरी ईमेल किसने और कहां से भेजी।

बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह तड़के ही सभी स्कूलों को ईमेल के जरिये बम होने धमकी दी गई। फिलहाल, सभी स्कूलों और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्कूलों के बाहर और अंदर दोनों जगह जवानों की तैनाती की गई है। किसी परिस्थिति से निपटने के लिए दमकल की गाडियां भी मौके पर मौजूद हैं। स्टूडेंट्स के अभिभावकों को चिंता न करने की सलाह दी गई है।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा कि सुबह तड़के कई स्कूलों में एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया। हमने सभी जगह चेकिंग कराई है। सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है। सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं। वहीं ईमेल की जांच की जा रही है।

वहीं कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर नोएडा DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना का कहना है कि डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है। अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है।

नोएडा दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कामिनी ने कहा कि, हमें बम के बारे में एक ईमेल मिला। स्कूल में स्टूडेंट्स होते हैं, इसलिए हम जोखिम नहीं ले सकते। हमने तत्काल पुलिस को सूचित किया। इसके बाद स्टूडेंट्स के माता-पिता को सूचित कर दिया गया और सभी स्टूडेंट्स को वापस उनके घर भेज दिया गया।

Delhi-NCR Multiple Schools Bomb Threat By E-mail Delhi Police Checking