अमित शाह ने CM सैनी को रात में फोन कर क्यों जगाया? पंचकूला में सबके सामने चुनाव की वो अंदर वाली बात बता गए गृह मंत्री
When Amit Shah Phone Call To CM Nayab Saini at Late Night
Amit Shah Panchkula: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पंचकूला दौरे पर हैं और वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री ने सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में 'सतत कृषि में सहकारिता की भूमिका' पर आयोजित सहकारी सम्मेलन को संबोधित किया है। उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र के लिए 'सहकार से समृद्धि' की दिशा में अहम परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। वहीं इसी बीच अमित शाह ने वो एक किस्सा भी सुनाया, जब उन्हें CM सैनी को रात में फोन कर जगाना पड़ा और उनसे एक ऐलान के संबंध में बात करनी पड़ी।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह 'चुनावी घोषणा पत्र' को लेकर बात कर रहे थे और बता रहे थे कि किस तरह से सीएम नायब सैनी ने हिम्मत दिखाते हुए किसानों के लिए 24 फसलों को MSP पर खरीदने का ऐलान किया। अमित शाह ने नायब सैनी की तारीफ की और कहा, ''सीएम नायब सैनी यहां बैठे हैं। मैं तो कई बार सोचता हूं कि इनमें इतनी हिम्मत कहां से आती है। शाह ने बताया कि चुनाव के समय जारी होने वाले घोषणा पत्र को सीएम सैनी की ओर से उनके पास पढ़ने के लिए भेजा गया। जो कि अगले दिन पब्लिक के सामने रखना था।''
शाह ने कहा, ''जब मैंने घोषणा पत्र पढ़ा तो देखा कि उसमें 24 फसलों को MSP पर खरीदने की बात थी। यह पढ़ने के बाद मैंने फोन कर देर रात सैनी को जगाया और बोला कि भाई सैनी ये पढ़ा है आपने। 24 फसलें खरीद पाओगे। तो उन्होंने विनम्रता से जवाब देते हुए कहा कि हां जी खरीद लेंगे, आप चिंता मत करो. बस आप इसकी मंजूरी दो।'' वहीं शाह ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जो किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीद रहा है और 48 घंटे में पूरा पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में आ जा रहा है। शाह ने कहा कि सैनी के कारण देश भर की सरकारों की हालत खराब है क्योंकि गन्ने का सबसे ज्यादा भाव किसानों को देने का काम सैनी ने किया है।
PM मोदी ने देश का कृषि बजट बढ़ाया
गृह मंत्री अमित शाह ने देश के कृषि बजट पर भी बात की। उन्होंने कहा, ''2014 में जब पीएम मोदी आए तो इस देश का कृषि बज 22 हजार करोड़ रुपया था। उस 22 हजार करोड़ के बजट को बढ़ाकर 1 लाख 27 हजार करोड़ किया गया है। ग्रामीण विकास का बजट तब 80 हजार करोड़ था और आज बढ़ाकर 1 लाख 87 हजार करोड़ करने का काम किया गया है। शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने कृषि के लिए कई सारे काम किए हैं और कृषि को मजबूत बनाने का काम किया है. किसानों की उपज और पशुपालन एवं डेयरी उत्पादकों का पूरा मुनाफा सीधा किसान के पास जाए। इसलिए सहकारिता मंत्रालय बनाया गया।''
अमित शाह ने कहा, ''किसानों की आय बढ़े, इसकी नींव हमने डाली है। शाह ने कहा कि, ''आज अमूल करोड़ों लीटर दूध देशभर से इकट्ठा करता है। लेकिन जब इसकी स्थापना हुई थी तब ये 2000 लीटर दूध ही एकत्र करता था। आज अमूल का 1 लाख 23 हजार करोड़ का टर्नओवर है। शाह ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में देश के अंदर अमूल जैसे 20 और संस्थान खड़े होंगे। जो किसानों की आय बढ़ाने का काम करेंगे।''