पुलिस ने हाथ में पहने कंगन साफ करने के मामले में एक आरोपी महिला को किया काबू
Police Arrested a Woman
आईएसबीटी सैक्टर 43 पुलिस चौकी को बड़ी कामयाबी।
पकड़ी गई आरोपी महिला 4 दिन के पुलिस रिमांड पर।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested a Woman: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की आईएसबीटी सैक्टर 43 पुलिस चौकी को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने हाथ में पहने कंगनो पर हाथ साफ करने वाला गैंग की एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्नेचिंग किया गया एक कंगन बरामद कर लिया। पकड़ी गई आरोपी महिला को पुलिस ने बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी महिला को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने शहर में अन्य हुई वारदातो के बारे में और स्नैचिंग किया गया एक और कंगन बरामद करना है। पुलिस के अनुसार यह 4/5 महिलाओं का गैंग है।और शहर के आसपास कई वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस को पकड़ी गई आरोपी महिला के पकड़े जाने पर जल्द ही बड़ी कामयाबी मिलेगी। जिसकी पहचान पंजाब के जिला संगरूर की रहने वाली चंदों के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार पता चला कि आईएसबीटी सैक्टर 43 पुलिस चौकी को पता चला था कि स्नैचिंग करने वाली आरोपी महिला सैक्टर 43 आईएसबीटी में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह की सुपरविजन में आईएसबीटी सैक्टर 43 पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशा देवी की टीम ने आरोपी महिला को आईएसबीटी सैक्टर 43 के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्नैचिंग किया एक कंगन बरामद कर लिया।जबकि एक कंगन अन्य महिला लेकर फरार हो गई।अब पुलिस उस महिला तक भी पहुंचे गई।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पंजाब के जिला अमृतसर की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपने घर जाने के लिए बस में चढ़ने लगी तो इसी दौरान आरोपी महिलाओं ने पीड़िता को घेर कर उसके उसके हाथ में पहने दो कंगन स्नेच कर फरार हो गई।जब पीड़िता को पता चला कि उसके कलाई पर खून निकल रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी।