असली विकास तभी होगा जब किसानों की इनकम बढ़ेगी

असली विकास तभी होगा जब किसानों की इनकम बढ़ेगी

Farmers' Incomes Increase

Farmers' Incomes Increase

मंत्री कोल्लू रविंद्र ने मछलीपट्टनम में मार्क फेड के तहत गोदाम बनाने के लिए भूमि पूजन किया *

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

मछलीपट्टनम : : (आंध्र प्रदेश) Farmers' Incomes Increase: असली विकास तभी होगा जब किसानों की इनकम बढ़ेगी, राज्य के माइंस, मिनरल रिसोर्स और एक्साइज मंत्री कोल्लू रविंद्र ने कहा। उन्होंने मछलीपट्टनम रेलवे स्टेशन के पास AP मार्क फेड के तहत 30 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बनने वाले दो गोदामों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। सरकार पूरे राज्य में मार्केटिंग सिस्टम को मजबूत करने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। मार्क फेड यह पक्का करने के लिए काम कर रहा है कि जिस किसान ने फसल काट ली है, वह फसल को तब तक स्टोर कर सके जब तक उसे सही कीमत न मिल जाए। इसी के तहत, मुझे मछलीपट्टनम में पहली बार 6.50 करोड़ रुपये की लागत से गोदाम बनाने में खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के अलावा, ऐसे निर्माण करना ज्यादा जरूरी है जो लोगों के काम आएं। उन्होंने कहा कि ऐसे गोदामों की वजह से किसानों को अपनी फसल तब तक स्टोर करने का मौका मिल सकता है, जब तक उन्हें सही कीमत न मिल जाए। इसी भावना से उन्होंने मार्क फेड के चेयरमैन कर्रोथु बंगाराजू को पूरे राज्य में गोदाम बनाने का सुझाव दिया। सीनियर TDP नेताओं कॉर्पोरेटर अनीता, मार्केट यार्ड के चेयरमैन कुंचे नानी और दूसरे लोगों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया।