पंचकूला से गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन LIVE; कृषि सहकारी सम्मेलन में सहकारिता की भूमिका पर बोल रहे, CM सैनी भी मौजूद
Union Home Minister Amit Shah Panchkula LIVE Breaking News
Amit Shah Panchkula LIVE: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पंचकूला दौरे पर हैं और वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री ने सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में 'सतत कृषि में सहकारिता की भूमिका' पर आयोजित सहकारी सम्मेलन को संबोधित किया है। अमित शाह ने 'राम-राम' और 'प्रणाम' से अपने संबोधन की शुरुवात की और कहा कि वह हरि की धरती हरियाणा में आए हैं।
उन्होंने हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रदेश का कृषि, खेल, सेना और सुरक्षा हर मोर्चे पर बड़ा योगदान है और इस प्रदेश ने देश का गौरव बढ़ाया है। बता दें कि अमित शाह ने कृषि, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र के लिए 'सहकार से समृद्धि' की दिशा में अहम परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।