MHA Advisory To All States For Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय का अलर्ट

हनुमान जयंती पर गृह मंत्रालय का अलर्ट; सभी राज्यों को यह एडवाइजरी भेजी, देखें क्या कहा?

 MHA Advisory To All States For Hanuman Jayanti

MHA Advisory To All States For Hanuman Jayanti

MHA Advisory To All States For Hanuman Jayanti: रामनवमी पर हिंसात्मक घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट पर है और इसी के चलते अब हनुमान जयंती को लेकर देश के सभी राज्यों को खास एडवाइजरी जारी की गई है। गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी करते हुए राज्य सरकारों को हनुमान जयंती पर अपनी पुख्ता तैयारी रखने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि, राज्य सरकारें हर हाल में यह सुनिक्षित करें कि हनुमान जयंती का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इस दौरान समाज में सांप्रदायिक सद्भाव न बिगड़ने पाए और कानून-व्यवस्था कायम रहे। मंत्रालय ने कहा कि, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले कारणों और तत्वों पर पैनी निगरानी रखी जाए और तत्काल कार्रवाई हो।

 MHA Advisory To All States For Hanuman Jayanti
Caption

 

6 अप्रैल को हनुमान जयंती बनाई जानी है

मालूम रहे कि, 6 अप्रैल को हनुमान जयंती बनाई जानी है। हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में हनुमान जयंती बनाई जाती है। इस दौरान देशभर के मंदिरों में और अनेकों जगहों पर हिन्दू समाज द्वारा कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। साथ ही जोरोशोरों से रैलियां भी निकाली जाती हैं। जहां इन रैलियों के दौरान ही अन्य धर्म के लोगों के साथ कई बार हिंसा पनप जाती है।

रामनवमी पर बिहार और बंगाल में भारी हिंसा हुई

ध्यान रहे कि, हाल ही में रामनवमी के पर्व पर बिहार और बंगाल में भारी हिंसा हुई थी। मुस्लिम पक्ष और हिन्दू पक्ष के लोगों में तकरार हो गई। जिसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटनाएं देखने को मिलीं। दोनों ही राज्यों में हिंसा इतनी भयानक रूप से पनप गई कि पुलिस-प्रशासन की स्थिति भी लाचार सी नजर आई।