Know the solution here about strawberry legs recovery

क्या आप भी जूझ रहें है स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से? तो जानिए यहां इसका समाधान 

Know the solution here about strawberry legs recovery

Know the solution here about strawberry legs recovery

Strawberry Legs Problem: अकसर कई लड़कियों के टांगो पर काले धब्बे होते है फिर चाहे वो वैक्सिंग या शेविंग करवालें पर फिर भी उन्हें इसकी दिक्कत का सामना का करना पड़ता है। ये दरअसल काले धब्बे छोटे-छोटे बाल होते है जो की पैरों को हाथ लगाते हुए आपको महसूस होते हैं। इन्हे इनग्रोन हेयर कहते हैं। इसी तरह इनग्रोन हेयर से भरे हुए पैरों को स्ट्रॉबेरी लेग्स कहते हैं।इन्हे स्ट्रॉबेरी लेग्स कहा जाता है क्योंकि यह त्वचा पर ये बंप्स स्ट्रॉबेरी में लगे सीड्स की तरह नजर आते हैं, इसलिए इन्हें यह नाम दिया गया है। इस समस्या से कई महिलाएं गुजरती हैं। इससे आपकी त्वचा रूखी लग सकती है। ऐसी स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको लगता है कि यह समस्या सिर्फ महंगे ट्रीटमेंट्स से ठीक हो सकती है, तो ये बिल्कुल गलत कहना होगा। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप नारियल के तेल, सी सॉल्ट और एलोवेरा जेल की मदद से इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकती हैं।

चेहरे पर तिल होने का क्या मतलब और वजह ? यहां जानें सबकुछ 

क्या है स्ट्रॉबेरी लेग्स?
जिस तरह स्ट्रॉबेरी के बीज बाहर त्वचा पर होते हैं, यह समस्या भी ठीक त्वचा के ऊपर उन सीड्स की तरह दिखती है। शेविंग या कई बार वैक्सिंग के बाद, जब स्किन पोर्स एक्सेस सीबम और गंदगी से भरने लगते हैं, तो वे स्ट्ऱॉबेरी की तरह दिखने लगते हैं। वहीं, जब आपकी त्वचा पर हवा लगती है, तो ऑक्सीडेशन के कारण ये पोर्स काले पड़ने लगते हैं।

स्ट्रॉबेरी लेग्स का क्या कारण है?
यह कई कारणों से हो सकता है। अगर आप पुराने रेजर से शेव कर रही हैं या फिर गलत तरीके से शेव करती हैं, तो ऐसा हो सकता है। इसके अलावा, आपके पैरों की त्वचा में हजारों पोर्स होते हैं और ये बैक्टीरिया, डेड स्किन और गंदगी से बंद हो सकते हैं। जब हवा इनसे पास होती है, तो ये काले धब्बे का रूप लेने लगते हैं। कई बार फॉलिकुलाइटिस के कारण भी स्ट्रॉबेरी स्किन हो सकती है। यह तब होता है जब हेयर फॉलिकल में इंफेक्शन हो जाता है और सूजन होने लगती है। बहुत ज्यादा ड्राई स्किन के कारण भी स्ट्रॉबेरी लेग्स होने लगते हैं। 

HOW TO GET RID OF STRAWBERRY LEGS IN ONE DAY! Get Rid Of Keratosis Pilaris  And Dark Spots On Legs - YouTube

स्ट्रॉबेरी लेग्स की समस्या से निपटने का तरीका
जरूरी है कि आप अगर रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसे सही ढंग से इस्तेमाल करें। इसके अलावा अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना भी जरूरी है। आप नारियल तेल की मदद से भी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं। 

स्ट्रॉबेरी लेग्स ठीक करने के लिए बनाएं नारियल तेल से एक्सफोलिएटर
एक्सफोलिएटर बनाने के लिए सामग्री
1 कप चम्मच नारियल का तेल
1/2 कप सी सॉल्ट
कॉटन स्वाब
साफ कपड़ा

remedies for strawberry legs

एक्सफोलिएटर बनाने का तरीका
1. तेल के कप में सी सॉल्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो सी सॉल्ट को पीसकर पाउडर फॉर्म में भी बना सकते हैं। 
2. अब एक कॉटन स्वाब की मदद से तेल के मिश्रण में कॉटन स्वाब डुबोएं और उसे अपने पैरों में डैब करके लगाएं। 
3. इसके बाद, बहुत ही हल्के हाथों से अपने पैर को मसाज करें। 
4. 1-2 मिनट के लिए इसे रब करने के बाद कपड़े से साफ करें और फिर पानी से पैरों को धो लें। 
5. नारियल का तेल और सी सॉल्ट डेड सेल्स को निकालने के साथ ही त्वचा को हाइड्रेट करेंगे। ये शरीर में मिनरल बैलेंस को रिस्टोर करता है। 

aloe vera gel and coconut oil fo strawberry legs

एलोवेरा जेल और नारियल से बनाएं मॉइश्चराइजर
एलोवेरा एक बहुत शक्तिशाली मॉइश्चराइजर है और इसे रोजाना लगाने से त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहेगी।

मॉइश्चराइजर बनाने की सामग्री
2 बड़े चम्मच नारियल तेल
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका
1. एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को एक कटोरे में डालकर मिला लें। 
2. इसके बाद, इसे अपने पैरों में लगाकर लगाएं और 1 मिनट तक मसाज करें।
3. 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर पानी से पैरों को धो लें।