Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

खुल गए खाटू श्याम के द्वार, PHOTOS; नवंबर 2022 से बंद थे बाबा के दर्शन, मगर अब भक्तों का इंतजार खत्म

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan: राजस्थान के सीकर में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर अब सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है। खाटू श्याम के भक्त इस घड़ी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। भक्तों में बेसब्री थी कि वह श्याम बाबा के दर्शन आखिर कब तक कर पाएंगे। फिलहाल, अब यह लंबा इंतजार खत्म हुआ। भक्त अब मंदिर आकर खाटू श्याम बाबा के आसानी से अद्भुत दर्शन कर सकते हैं। बतादें कि, मंदिर कमेटी की तरफ से खाटू श्याम के द्वार खोले जाने की अधिसूचना जारी की गई है।  

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan
Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बीते रविवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि 6 फरवरी यानि सोमवार से खाटू श्याम के द्वार लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। अब सभी लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं। मंदिर कमेटी ने बताया कि, मंदिर परिसर विस्तार और भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था को सहज बनाने के चलते 13 नवंबर 2022 को लोगों के लिए दर्शन व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी। लेकिन 6 फरवरी यानि सोमवार शाम 4 बजे के बाद से दर्शन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan
Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan

खाटू श्याम के दर पर उमड़ती है भारी भीड़

राजस्थान के सीकर में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर की मान्यता शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। खाटू श्याम बाबा की एक झलख पाने के लिए उनके दर पर भक्तों की भीड़ इसप्रकार उमड़ती है कि सभलें नहीं संभलती। कहते हैं कि, खाटू श्याम बाबा अरदास बड़ी जल्दी सुनते हैं और अपने भक्तों को बड़े से बड़े संकट से उभार देते हैं। उनके हर बिगड़े काम बना देते हैं। किसी रंक की गरीबी हर लेते हैं और तो और किसी को बड़ी से बड़ी बीमारी से मुक्त कर देते हैं। मान्यता कि समर्पण और हारकर खाटू श्याम के दर पर आया कोई व्यक्ति निराश नहीं जा सकता।

Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan
Khatu Shyam Darshan Restart in Rajasthan

भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से सीकर में विराजे

बतादें कि, पांच पांडव में भीम के पौत्र बर्बरीक ही खाटू श्याम हैं। बर्बरीक ने तपस्या करके काफी शक्तियां हासिल कर रखी थीं। लेकिन महाभारत युद्ध के दौरान उनकी शक्तियों को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण ने उनका बलिदान ले लिया। वहीं जब महाभारत युद्ध जब खत्म हुआ तो भगवान श्री कृष्ण ने ही बर्बरीक को अपना श्याम नाम देकर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू में विराजने को कहा। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक को अपनी शक्तियां प्रदान कीं और कहा कि वह कलयुग में सबकी मुरादें पूरी करेंगे। कलयुग में खाटू श्याम के नाम का डंका बजेगा। इसलिए खाटू श्याम बाबा भगवान श्री कृष्ण की ही एक शक्ति हैं।