Keep these things in your mind before buy water purifier.
BREAKING
दिल्ली में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO खौफनाक; देखते ही देखते चंद सेकेंड में मलबा बनी, दहशत में आए लोग, मौके पर थी पुलिस हर 5 साल में 5 मिनट निकाल लें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वोट डालने को लेकर लोगों से की यह अपील, कहा- मैं हमेशा चिंतित रहा VIDEO यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित; 10th में 89.55% और 12th में 82.60% स्टूडेंट्स पास, यहां टॉपर्स लिस्ट देखें BJP में शामिल हुए तजिंदर सिंह बिट्टू; सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पंजाब के सीनियर नेता, जॉइनिंग के बाद छोड़ी हुई पार्टी पर क्या कहा जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

अगर खरीदना है Water Purifier तो इन चीजों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है ये बड़ा नुकसान 

Keep these things in your mind before buy water purifier.

Keep these things in your mind before buy water purifier.

Water Purifier: ये सच है कि मनुष्य का जीवन पानी के बिना कुछ नहीं है और पानी से सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवरो के जीवन का अस्तित्व ही संभव नहीं है। हम चाहे जितने सॉफ्ट ड्रिंक्स और निम्बू पानी पी ले पर पानी की प्यास पानी से ही बुझती है। लेकिन आज दुनिया की एक बड़ी आबादी को पीने योग्य पानी भी नसीब नहीं हो पता है और प्रदूषित पानी पीने के कारण उन्हें कई खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि बीते कुछ वर्षों में Water Purifier की मांग तेजी से बढ़ी है। लेकिन आप जब भी नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने जाएं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कैसे प्यूरीफायर खरीदते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

TDS का रखें ख्याल
पानी के सोर्स के TDS स्तर के आधार पर RO Water Purifier को चुनना चाहिए। अगर TDS 250ppm से ऊपर है तो RO वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम का विकल्प चुनें, हालांकि, यह ध्यान रखने की बात है कि सभी RO सिस्टम हर तरह के पानी के लिए डिजाइन नहीं किए जाते हैं। कुछ शहरों ऐसे हैं जिसमें TDS का स्तर 1800ppm जितना अधिक हो सकता है। ऐसे में ऐसा फिल्टर सिस्टम चुनना चाहिए जो ज्यादा TDS स्तर के साथ वाले पानी को फिल्टर कर सके।

TDS Controller Blue RO Water Purifiers at Rs 14999 in Bengaluru | ID:  22089924448

ऐसे रखे फिल्टर का ख्याल
वॉटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम को खरीदते समय फिल्टर पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे में ग्राहक को मिनरल फिल्टर, यूवी, यूएफ और मैनुअल टीडीएस जैसे फिल्टर्स का चुनाव करना चाहिए। बतादें कि मिनरल फिल्टर पानी के स्वाद को बेहतर बनाता है, इससे रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर के बाद लगाया जाता है। इतना ही नहीं यूवी फिल्टर पानी के बैक्सटीरिया को खत्म करता है।

50 LPH RO Water Purifier System - AquaSafe

वॉटर कैपेसिटी का ध्यान रखें
भारत में बिजली कटौती बहुत आम बात है। खासकर गर्मियों के महीनों के दौरान। ऐसे में हमेशा ऐसा RO सिस्टम खरीदें जो ज्यादा वॉटर कैपसिटी के साथ आता हो। ऐसे में अगर बिजली लंबे समय के लिए कट भी जाती है तो आपको पानी के लिए परेशान नहीं होना होगा।

Buy LG True RO Water Purifier - Mineral Booster LG-WW140NP

रिप्लेसमेंट फिल्टर किट
नया RO वॉटर प्यूरीफायर खरीदते समय रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए कि क्या यह आपके एरिया में उपलब्ध है या नहीं। अगर रिप्लेसमेंट फिल्टर किट आपके एरिया में उपलब्ध नहीं होगी, तो आपको दिक्कच हो सकती है।