जीतो के मुजफ्फरनगर चैप्टर का हुआ भव्य शुभारम्भ

जीतो के मुजफ्फरनगर चैप्टर का हुआ भव्य शुभारम्भ

JITO's Muzaffarnagar Chapter

JITO's Muzaffarnagar Chapter

जैन इकोनामिक फोरम का शुभारंभ जल्द अबू धाबी में: कोठारी
कहा फोरम जैन समाज की आर्थिक प्रगति और नई उद्योग संभावनाओं की दिशा में कार्य करेगा

अर्थ प्रकाश संवाददाता
मुजफ्फरनगर, 13 अक्टूबर। JITO's Muzaffarnagar Chapter: 
जैन समाज के प्रतिष्ठित वैश्विक संगठन जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के मुजफ्फरनगर चैप्टर का भव्य शुभारंभ भोपा रोड स्थित होटल में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की रूप में शिरकत की। मुजफ्फरनगर चैप्टर के पदाधिकारियों में अक्षय जैन को अध्यक्ष, शशांक जैन को उपाध्यक्ष, सीए अजय कुमार जैन को मुख्य सचिव, राजीव जैन को संयुक्त सचिव और राजेश जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जीतो के नॉर्थ जोन के चेयरमैन रमन जैन ने अध्यक्ष अक्षय जैन सहित नवनियुक्त पदाधिरियों को शुभकामनाएं दी।

JITO's Muzaffarnagar Chapter

राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने जीतो के नए चैप्टर के लॉन्च पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि जैन इकोनामिक फोरम का शुभारंभ जल्द ही अबू धाबी में किया जाएगा, जो 'दावोस' की तर्ज पर काम करेगा। यह फोरम जैन समाज की आर्थिक प्रगति और नई उद्योग संभावनाओं की दिशा में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जेईएफ का उद्देश्य यह तय करना है कि आने वाले 10 से 20 वर्षों में कौन-से उद्योग बढ़ेंगे और जैन समाज किस तरह से अपने युवाओं को उन सेक्टरों के अनुरूप तैयार कर सकता है। कार्यक्रम में देशभर के जैन समाज के उद्यमियों, समाजसेवियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

JITO's Muzaffarnagar Chapter

कोठारी ने बताया कि गोल्ड एंटरप्रेन्योर फोरम के माध्यम से समाज के कारोबारियों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि जैन समाज के लोग कौन-कौन से व्यापार करते हैं और कहां पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि जीतो एजुकेशन ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6वीं कक्षा से छात्रों की भागीदारी होगी। इसमें से 50 बच्चों को जीतो द्वारा अडॉप्ट किया जाएगा और उनकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी संगठन उठाएगा।

JITO's Muzaffarnagar Chapter

कोठारी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और व्यापार के क्षेत्र में समाज को सहायता प्रदान करना है। आज भारत में जीतो के 87 और विदेशों में 42 चैप्टर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। 

JITO's Muzaffarnagar Chapter

महिला विंग का गठन

महिला विंग की अध्यक्ष आशिमा जैन, उपाध्यक्ष दिव्या जैन एवं नीना जैन, मुख्य सचिव अनुपमा जैन और संयुक्त सचिव शालिनी जैन बनीं। युवा विंग में सम्यक जैन अध्यक्ष और आराध्य जैन मुख्य सचिव नियुक्त हुए। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, रॉयल बुलेटिन के प्रधान संपादक अनिल रॉयल, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ, मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडारकर समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। जीतो पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

JITO's Muzaffarnagar Chapter

कई राज्यों से पहुंचे अतिथि

कार्यक्रम में मुंबई, गुजरात, मेरठ, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद चैप्टरों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मंच से हिमांशु शाह, गणपत राज चौधरी, रमन जैन, ललित जैन, श्रीपाल जैन और हिमांशु जैन समेत कई सदस्यों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि जीतो मुजफ्फरनगर का उद्देश्य समाज के युवाओं को आगे बढ़ाना, रोजगार व व्यापार में जोड़ना और जरूरतमंदों को शिक्षा व आवास की सुविधा देना है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। मुख्य सचिव सीए अजय कुमार जैन ने समारोह की सफलता में योगदान देने वाले सभी समाजसेवियों अंकित जैन, पंकज जैन, आशीष जैन, नमन जैन, प्रवीण जैन, मनोज जैन, विपुल जैन और संजीव जैन - का विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्रीपाल जैन, राकेश जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, प्रवीण जैन, हिमांशु जैन, कमलेश सुजातिआ, हेमंत जैन, दर्पण जैन, रमेश जैन, मुकेश जैन, अभिषेक जैन, सिद्धार्थ जैन, डॉक्टर सुनील निशांक जैन, राजेश कुनार जन, संदीप जैन, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन एडवोकेट लोकेश जैन और वाईएस चेयरमैन ने मुजफ्फरनगर चैप्टर की शुरूआत होने पर शुभकामनाएं दी।