IPS Suicide: IPS ओपी सिंह को हरियाणा DGP का चार्ज; ADGP पूरन कुमार सुसाइड से सरकार हरकत में, शत्रुजीत कपूर लंबी छुट्टी पर भेजे गए

IPS ओपी सिंह को हरियाणा DGP का चार्ज; ADGP पूरन कुमार सुसाइड से सरकार हरकत में, शत्रुजीत कपूर लंबी छुट्टी पर भेजे गए

IPS OP Singh Gets Charge of Haryana DGP

IPS OP Singh Gets Charge of Haryana DGP, DGP Shatrujeet Kapur sent on leave

Haryana IPS Suicide Case: हरियाणा के ADGP रैंक के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले को लेकर देशभर में माहौल गर्म हो चुका है। जहां ऐसे में अब हरियाणा की नायब सैनी सरकार भी हरकत में दिख रही है। नायब सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर (सुसाइड नोट में नाम) को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है और इसके साथ ही हरियाणा के कार्यवाहक DGP की नियुक्ति भी कर दी गई है। 1992 बैच के आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का अस्थायी DGP बनाया गया है।

ओपी सिंह के पास हरियाणा DGP का अतिरिक्त चार्ज रहेगा। यानि वह वर्तमान के अपने सभी कार्यभार पहले की तरह संभालते रहेंगे। बता दें कि DGP शत्रुजीत कपूर के खिलाफ सुसाइड केस में FIR दर्ज होने के बाद से ही यह माना जा रहा था कि उन्हें या तो जबरन लीव पर भेजा जा सकता है या फिर सीधे उन्हें पद से हटाया जा सकता है। हाल ही में डीजीपी शत्रुजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात भी की थी। यह मुलाकात तब हुई थी, जब सीएम सैनी वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी से मुलाकात करके वापस लौटे थे।

IPS OP Singh Gets Charge of Haryana DGP, DGP Shatrujeet Kapur sent on leave

हरियाणा DGP पद के लिए आलोक मित्तल का भी नाम आया

हरियाणा DGP पद के लिए दो आईपीएस अफसरों के नाम रेस में चल रहे थे। एक नाम तो आईपीएस ओपी सिंह का था, जिन्हें हरियाणा डीजीपी बनाए जाने की चर्चा थी। वहीं दूसरा नाम 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल का था। फिलहाल नायब सरकार ने आईपीएस ओपी सिंह के नाम पर मुहर लगाई और उन्हें हरियाणा का कार्यवावक DGP नियुक्त किया गया। बता दें कि वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार लगातार डीजीपी शत्रुजीत सिंह को पद से हटाने पर अड़ी हुईं थीं।

IAS पत्नी अमनीत पी कुमार की मांग है कि वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में निष्पक्ष और न्यायपूर्ण ढंग से कार्रवाई की जाये। उनके पति के सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत सिंह समेत जिन भी अफसरों के नाम हैं, उन्हें सस्पेंड कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। अमनीत कुमार का कहना है कि आरोपी अधिकारियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये बचने के लिए सबूतों को मिटा और जांच को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि, आज 8 दिन हो गए हैं और अभी तक वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

राहुल गांधी की मुलाक़ात से पहले DGP को छुट्टी पर भेजा

गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा की नायब सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए कार्यवाहक DGP की नियुक्ति तब की है। जब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाक़ात करने के लिए चंडीगढ़ आए हैं। राहुल गांधी के परिवार से मुलाक़ात करने से पहले ही सरकार हरकत में आती दिखी है और यह कार्रवाई की है। बता दें कि, राहुल गांधी चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार और परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हैं।

आईपीएस सुसाइड से हरियाणा ब्यूरोक्रेशी प्रभावित

एक तरफ जहां वाई पूरन कुमार का सुसाइड केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और दलित समुदाय के लोग खासा गुस्से में देखे जा रहे हैं। तो वहीं साथ ही इस केस को लेकर सियासत भी गर्म नजर आ रही है। विपक्ष के नेताओं ने इस केस को लेकर बीजेपी को जातिगत रूप से टार्गेट करना शुरू कर दिया है। विपक्षी नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में महापंचायत भी बन गई है और सरकार को चेतावनी दी जा रही है। मसलन इस सुसाइड से हरियाणा की शासनिक और प्रशासनिक प्रणाली सवालों के घेरे में है। इस पूरे घटनाक्रम ने हरियाणा की ब्यूरोक्रेशी को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है।

वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सुसाइड किया

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार (Haryana IPS Y Puran Kumar) ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास सुसाइड किया था। IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी. दरअसल, वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार उस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं थीं। सुसाइड के बाद वाई पूरन कुमार के सेक्टर-11 स्थित आवास से 8 पन्नों का फाइनल नोट मिला था। चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने कई सबूत एकत्रित किए।

2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार

वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।