अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन व प्रमोद की टीम ने जीता गोल्ड मैडल

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन व प्रमोद की टीम ने जीता गोल्ड मैडल

International shooter Anmol Jain and Pramod's team won the gold medal

International shooter Anmol Jain and Pramod's team won the gold medal

-10 मीटर एयर पिस्टल डेफ में शुभम वशिष्ठ ने जीता सिल्वर मैडल 
-23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिेंग चैम्पियनशिप भोपाल में हुई 
- टेनएक्स शूटिंग रेंज में अभ्यास करते हैँ तीनों पिस्टल निशानेबाज 
साथ में 
22 अप्रैल से 5 मई तक चल रही हैं चैम्पियनशिप 

बल्लभगढ़। दयाराम वशिष्ठ : International shooter Anmol Jain and Pramod's team won the gold medal: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन, प्रमोद व आदित्य मालरा की टीम ने भोपाल में हुई 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिेंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयरपिस्टल में हरियाणा का प्रतिनिधित्त्व करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है। यह चैम्पियनशिप 22 अप्रैल से 5 मई तक हुई। इनके अलावा 10 मीटर एयरपिस्टल डेफ में शुभम वशिष्ठ ने सिल्वर मैडल जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया है। 

टेनएक्स शूटिंग रेंज में अभ्यास करने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन,प्रमोद व डेफ के शुभम वशिष्ठ ने 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिेंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयरपिस्टल में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अनमोल जैन ने 600 में से 584 प्रमोद ने 600 में से 576 का स्कोर मारा और हरियाणा के तीसरे खिलाड़ी आदित्य मालरा ने 600 में 581 का स्कोर मारा। इस तरह से हरियाणा के इन तीनों खिलाड़ियों की टीम ने 1741 का स्कोर मारकर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इधर, डेफ में शुभम वशिष्ठ ने 600 में से 570 का स्कोर मारकर सिल्वर मैडल हासिल किया। तीनों निशानेबाजों का गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने पर टेनएक्स शूटिंग रेंज के प्रबंधक एवं कोच राकेश सिंह ने  तीनों को बधाई दी है। कोच राकेश सिंह ने बताया कि उनकी रेंज में अभ्यास करने वाले तीनों खिलाड़ी अनमोल जैन, प्रमोद व शुभम वशिष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्तर अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैँ और आने वाले मैच में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।