इन्फिनिक्स स्मार्ट 8एचडी, 6299 रु. में अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

इन्फिनिक्स स्मार्ट 8एचडी, 6299 रु. में अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन

Infinix Smart 8HD

Infinix Smart 8HD

चंडीगढ़, 08 दिसंबर 2023: Infinix Smart 8HD: मोबाईल टेक्नॉलॉजी उद्योग में ट्रेलब्लेज़र, इन्फिनिक्स ने अपनी स्मार्ट सीरीज़ में नया स्मार्टफोन, इन्फिनिक्स स्मार्ट 8एचडी पेश किया है। 6299 रु. में उपलब्ध स्मार्ट 8एचडी में शानदार फीचर्स हैं, जो इस सेगमेंट के लिए नए मानक स्थापित करते हुए स्मार्टफोन का अत्याधुनिक अनुभव प्रदान करेंगे।

इन्फिनिक्स 8एचडी में यूज़र्स को परफॉर्मेंस और सुंदरता का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करने के लिए स्मार्ट सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोंस के मुकाबले बड़े अपग्रेड किए गए हैं। इसमें 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और डायनामिक एक्सपैंडेबल नॉच फीचर दिया गया है, जिनकी मदद से यह किफायती स्मार्टफोन के सेगमेंट में नए कीर्तिमान बना देगा।

श्री अनीश कपूर, सीईओ, इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘वर्तमान में 10 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में इनोवेटिव स्मार्टफोन की कमी है। अपनी स्मार्ट 8 सीरीज़ के साथ हम इस सेगमेंट में प्रीमियम डिज़ाईन और इनोवेटिव फीचर्स के साथ अत्याधुनिक स्मार्टफोन पेश करना चाहते हैं। अपने टिम्बर टैक्सचर डिज़ाइन और शानदार कैमरा मॉड्यूल के साथ, स्मार्ट 8एचडी, उन यूज़र्स को आकर्षित करेगा, जो स्टाइलिश स्मार्टफोन चाहते हैं। इसमें इनोवेटिव मैजिक रिंग फंक्शन यूज़र के इंटरैक्शन को बढ़ाता है और स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना बहुत आसान बना देता है। फ़ोन 13 दिसंबर, 2023 से फ्लिपकार्ड और ऑफलाइन चैनल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह पढ़ें:

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने अर्सलान खान को किया सम्मानित

हे प्रभु ये क्या हो रहा : नगर निगम में ये कैसा खेल: नेताओं को ही बांट दी रेवडिय़ां- कांग्रेस-भाजपा को पार्क, आप को टॉयलेट

AJIO को किसी उत्पाद के MRP अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक वसूलने का दोषी ठहराया