PSC Student Heart Attack| कोचिंग क्लास में PSC स्टूडेंट को हार्ट अटैक आया; पढ़ रहा था, अचानक टेबल पर गिरा लिया सिर, फिर हो गई मौत

कोचिंग क्लास में PSC स्टूडेंट को हार्ट अटैक आया; पढ़ रहा था, अचानक टेबल पर गिरा लिया सिर, फिर बेचैनी में आंखें फटीं, हो गई मौत

Indore PSC Student Heart Attack In Coaching Class During Reading

Indore PSC Student Heart Attack In Coaching Class During Reading

PSC Student Heart Attack: कहते हैं कि इंसान की जान पानी के बुलबुले की तरह है। जिस प्रकार पानी का बुलबुला पता नहीं कब फूट जाए। ठीक उसी प्रकार जान कब निकल जाए। कुछ पता नहीं। लेकिन इन दिनों लोग (खासकर नौजवान) जिस तरह से चलते-फिरते, उठते-बैठते, हंसते-खेलते और पढ़ते-नाचते मर रहे हैं। ये देखना बेहद खौफनाक है।

दरअसल, अब मध्य प्रदेश के इंदौर में कोचिंग क्लास में पढ़ रहे एक स्टूडेंट को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। हार्ट अटैक आने से पहले वह आराम से अपनी कुर्सी पर बैठकर क्लास अटेंड कर रहा था। लेकिन जैसे ही हार्ट अटैक आया। उसका सिर एकदम से टेबल पर गिर गया। जिसके बाद उसके पास बैठे अन्य स्टूडेंट ने उसे उठाने की कोशिश की तो इस दौरान वह आंखे फाड़ गया। उसका शरीर स्थिल हो चुका था। बाद में वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। स्टूडेंट की मौत की पूरी घटना कोचिंग क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं अब घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो देख लोग स्तब्ध हैं।

PSC की तैयारी कर रहा था

हार्ट अटैक से मरने वाले उक्त स्टूडेंट की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। बताया जाता है कि, वह PSC (Public Service Commission) की तैयारी कर रहा था। रोज की तरह ही वह क्लास अटेंड करने के लिए आया हुआ था लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। उसे या किसी को यह अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ऐसा भी हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, कोचिंग क्लास के शिक्षक का कहना है कि उक्त स्टूडेंट पढ़ाई में अच्छा था और कोई तनाव नहीं था। पता नहीं उसे अचानक हार्ट अटैक कैसे आ गया।

इससे ज्यादा खौफनाक क्या ही होगा?

पहले भी इसी प्रकार की अन्य घटनायें देखने और अब इस घटना से रूबरू होने के बाद लोग बेहद हैरान हैं। लोगों का कहना है कि जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है ना...? कितना खतरनाक है यह सब देखना। इससे ज्यादा खौफनाक क्या होगा? लोगों ने कहा कि हार्ट अटैक से होने वाली मौतें थम नहीं रहीं हैं। दिन पर दिन स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। अब हार्ट अटैक एक ट्रेंड सा हो गया है जो हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लोगों ने कहा कि ये वाक़ई बेहद गंभीर मसला है। कब हम इसे राष्ट्रीय चिंता मान कर सामूहिक रूप से इस मामले पर बात करेंगे? दरअसल, कोरोना के बाद से लोगों में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा बढ़े हैं। ऐसे में लोगों  का यह भी कहना है कि कोरोना वैक्सीन की वजह से हार्ट अटैक हो रहे हैं।

वीडियो देखिये

 

हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?

ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।

CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें. अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।  

हार्ट अटैक की अन्य खबरें

 

यह पढ़ें- केमिस्ट के काउंटर पर मौत का LIVE मंजर, VIDEO; दवा लेने के लिए खड़े युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, चंद मिनटों में टूट गईं सांसें

 

यह पढ़ें- हार्ट अटैक का एक और खौफनाक VIDEO; Gym में शख्स की 5 सेकेंड में मौत, एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था, अचानक लड़खड़ाया और मर गया

 

यह पढ़ें- सावधान! कैसे दबे पांव आती है मौत, इसका जीता जागता नमूना है यह VIDEO, अखबार पढ़ते हुए शख्स को आया Heart Attack और कहानी खत्म