OMG, जम्मू-कश्मीर से दर्दनाक खबर; सेना का पूरा ट्रक आग में खाक, इतने जवान शहीद, मौके पर हड़कंप मचा
 
                        Indian Army Truck Fire Near Poonch
Indian Army Truck Fire Near Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां हाईवे से गुजर रहे भारतीय सेना के एक ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि ट्रक में सवार 4 जवान शहीद हो गए हैं। इन जवानों को बचने का मौका नहीं मिल पाया और बुरी तरह से आग में झुलस गए। ट्रक में लगी आग बेहद ज्यादा विकराल थी। मौके पर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।
हालांकि घटना को लेकर अभी सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है। अभी सेना का आधिकारिक बयान नहीं आया है। सेना के बयान के बाद ही घटना में शहीद हुए जवानों और घायल जवानों की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी. इसके साथ ही यह भी पता लग पाएगा कि ट्रक में इतनी भयानक आग आखिर कैसे लगी? आग के पीछे आतंकियों की साजिश तो नहीं? या यह एक हादसा है। फिलहाल घटना को लेकर परिस्थिति संदिग्ध बनी हुई है। सूचना मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है।
खबर अपडेट हो रही...
.jpg) 
.jpg) 
.jpg) 
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                