Indian Army Soldiers Fell Into Deep Gorge in Kashmir

कश्मीर में सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा; बर्फीले ट्रैक से फिसल गहरी खाई में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन में Dead Body मिलीं

Indian Army Soldiers Fell Into Deep Gorge in Kashmir

Indian Army Soldiers Fell Into Deep Gorge in Kashmir

Indian Army Soldiers Fell Into Deep Gorge in Kashmir: कश्मीर में सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा कुपवाड़ा जिले में हुआ। जहां माछल सेक्टर में एक रेगुलर टास्क ऑपरेशन के दौरान सेना के 3 जवान गहरी खाई में गिर गए। बताया जाता है कि, तीनों जवान बर्फीले ट्रैक पर मौजूद थे और यहीं से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरे। इस हादसे में सेना के ये तीनों जवान शहद हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी जवानों की Dead Body मिलीं हैं।

चिनार कॉर्प्स के तीनों जवान

बताया जाता है कि, शहीद हुए तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जवान थे। तीनों जवानों की पहचान नायब सूबेदार परषोत्तम कुमार, हवलदार अमरिक सिंह और सिपाही अमित शर्मा के रूप में बताई गई है।

सीएम मान ने दुःख जताया

इधर, हादसे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दुःख जताते हुए लिखा- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 3 जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला है... मैं इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर से शहीदों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं, शहीद हुए जवानों को सलाम....

ध्यान रहे कि, इससे पहले पिछले साल 23 दिसंबर को नार्थ सिक्किम में भारतीय सेना (Indian Army) के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हुआ था। इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब जवानों से भरा ट्रक एक तीखे मोड़ पर अचानक नीचे खाई में फिसल गया था।

यह पढ़ें- हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023; डेट शीट हुई जारी, जानिए कब से कब तक चलेंगी परीक्षाएं?