बढ़ती ही जा रहीं इमरान खान की मुश्किलें, पूर्व पीएम समेत पीटीआई नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला

बढ़ती ही जा रहीं इमरान खान की मुश्किलें, पूर्व पीएम समेत पीटीआई नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला

Toshakhana case

Toshakhana case

इस्लामाबाद। Toshakhana case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान पुलिस ने रविवार को इमरान खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक दर्जन से अधिक नेताओं के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज किया। 

कोर्ट परिसर के बाहर हुईं थीं झड़पे (There were clashes outside the court premises)

बीते दिनों इमरान खान तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद की एक अदालत पहुंचे, जहां पर उन्हें कोर्ट रूम के बाहर ही राहत मिल गई। दरअसल, कोर्ट परिसर के पास इतनी ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई थी कि जज ने कोर्ट रूम के बाहर ही उनकी उपस्थिति को स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया। 

25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल (More than 25 security personnel injured)

कोर्ट परिसर के पास पीटीआई समर्थकों के साथ हुई हिसंक झड़प में 25 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा पास की एक सार्वजनिक इमारत को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद तोशाखाना मामले की सुनवाई को 30 मार्च तक के लिए टाल दिया गया।

18 लोगों की हुई गिरफ्तारी (18 people arrested)

जियो न्यूज के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में करीब 17 पीटीआई नेताओं के नाम दर्ज किए गए थे। एफआईआर के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी और कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान आगजनी और पथराव की घटना भी हुई, जिसको लेकर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

कई गाड़ियां खाख (destroy many cars)

एफआईआर के मुताबिक, लगभग पुलिस की दो गाड़ियों और सात मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया और एसएचओ के आधिकारिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।  

70 वर्षीय इमरान खान कोर्ट में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे। उनके काफिले के साथ पार्टी समर्थक भी मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि सुनवाई में भाग लेने के लिए इमरान खान के इस्लामाबाद जाने के तत्काल बाद 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने लाहौर में उनके ज़मान पार्क स्थित आवास पर धावा बोल दिया और उनकी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

यह पढ़ें:

पेशी से पहले इमरान पर बुलडोजर एक्शन! घर में घुसी पुलिस, काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

दुबई में बजा भारत का डंका :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

12 साल की लड़की की जंगल में बेरहमी से हत्या, 2 छात्राओं ने चाकू से किए 30 से अधिक वार