दून विश्वविद्यालय के डॉ. अविनाश जोशी की बुक लॉन्च; उत्तराखंड के राज्यपाल ने किया पुस्तक का विमोचन, राज्य की विकास यात्रा पर केन्द्रित
Doon University Dr. Avinash Chandra Joshi Book Launched Uttarakhand News
Book Launch: दून विश्वविद्यालय के डॉ. अविनाश चंद्र जोशी द्वारा प्रोफेसर सुरेखा दंगवाल और डॉ. गजाला खान के सहयोग से संपादित पुस्तक 'समवर्धन: उत्तराखंड विजन 2025 के विकास का रोडमैप' का विमोचन आज उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के दौरान किया। कार्यक्रम के दौरान सुधीर नौटियाल, प्रो. जीपी पोखरियाल, अनिल बहुना और आकाश जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड की विकास यात्रा पर आधारित है पुस्तक
यह पुस्तक मुख्य रूप से पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड राज्य के आर्थिक विकास के लिए जिम्मेदार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसमें लोक नीति और शासन, मानव संसाधन प्रबंधन, जीवनशैली और पर्यावरण, विद्युत क्षेत्र, पर्यटन और औद्योगिक विकास शामिल हैं। इस किताब के लिए उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं में अमेरिका से सुधीर चंद्र नौटियाल, संजीव चोपड़ा, शैलेश उप्रेती, नेपाल से अनिल बहुगुणा, कुसुम अरुणाचलम और प्रोफेसर एकलब्या शर्मा, डॉ. ए.पी. दिमरी, कालाचंद्र सेन, डॉ. ममगैन और दून विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एच.सी. पुरोहित शामिल हैं।
पुस्तक में तीन खंड
इस पुस्तक में तीन खंड हैं: 'सम्मेलन की कार्यवाही', 'तीन सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र' और विभिन्न अन्य विषयों पर शोध पत्र- जैसे प्राथमिक शिक्षा, क्रिप्टोकरेंसी की ऊर्जा दक्षता, सामाजिक संबंध, संस्कृति, मानसिक स्वास्थ्य, कला और शिल्प, प्रवासन, महिला शिक्षा और सशक्तिकरण, ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी आदि। यह पुस्तक आने वाले दशकों में उत्तराखंड के विकास के लिए एक प्रभावी रूपरेखा प्रस्तुत करती है।