खाटू श्याम दर्शन को जा रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत, गांव में मातम
- By Gaurav --
- Monday, 29 Dec, 2025
Youths going to Khatu Shyam Darshan died in a road accident, mourning in the village
दिल्ली–जयपुर हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें ईको कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओढ़ी गांव के पास हुआ, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ईको कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका एक पहिया उखड़कर दूर जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे युवक
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव कालाका निवासी पवन (30), प्रवीण (25), विक्रम और पवन का भांजा कपिल रविवार रात ईको कार में सवार होकर राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। यात्रा शुरू होने के कुछ ही समय बाद ओढ़ी गांव के पास सामने से आए ट्रक से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे के दौरान कार के आगे बैठे पवन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पवन और प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। विक्रम की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर किया गया है, जबकि कपिल का इलाज रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
पुलिस के अनुसार मृतक पवन ने लोन पर ईको वैन खरीदी थी, जिसे गांव के एक स्कूल में किराए पर लगाया गया था। पवन के दो बेटे हैं, जिनमें छोटे बेटे का जन्म हाल ही में हुआ है और अभी उसका कुआं पूजन भी नहीं हो पाया था। वहीं प्रवीण चार बेटियों का पिता था और गांव में ही छोटा-मोटा काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
ट्रक चालक की तलाश जारी
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव कालाका में शोक की लहर दौड़ गई है।