पेशी से पहले इमरान पर बुलडोजर एक्शन! घर में घुसी पुलिस, काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

पेशी से पहले इमरान पर बुलडोजर एक्शन! घर में घुसी पुलिस, काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

 Imran Khan Convoy 

 Imran Khan Convoy 

इस्लामाबाद। Imran Khan Convoy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के गाड़ियों का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया है। काफिले की गाड़िया टकराने के बाद एक गाड़ी पलट गई और घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, इमरान तोशाखाना मामले में आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होंगे। पूर्व पीएम की पेशी को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है।

इमरान बोले- मुझे गिरफ्तार करने की साजिश (Imran said – conspiracy to arrest me)

हादसे के बाद इमरान खान ने शहबाज सरकार पर हमला बोला है। इमरान ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। पाक के पूर्व पीएम ने कहा कि सरकार के दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।

1 हजार सुरक्षाकर्मी संभाल रहे सुरक्षा का जिम्मा (1 thousand security personnel are handling the security)

इमरान खान की पेशी के चलते इस्लामाबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे शहरों से भी 1 हजार सुरक्षाकर्मियों को इस्लामाबाद में तैनात किया गया है। इसके चलते कई शहरों में धारा-144 भी लगा दी गई है, वहीं पुलिस ने जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास भी आम लोगों की नो एंट्री कर दी है। 

थोड़ी देर में होगी सुनवाई (hearing will be held shortly)

इस्लामाबाद की एक निचली अदालत थोड़ी देर में ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले में सुनवाई करेगी। इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान आज तोशखाना मामले में एक अदालत में पेश होने के लिए लाहौर में अपने जमान पार्क स्थित आवास से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए।

यह पढ़ें:

दुबई में बजा भारत का डंका :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

12 साल की लड़की की जंगल में बेरहमी से हत्या, 2 छात्राओं ने चाकू से किए 30 से अधिक वार

ISRO फिर से अपने मानव मिशन के लिए तैयार, 2024 में लांच करेगा Gaganyaan