हरियाणा के सोनीपत के इस गांव में हटेंगे अवैध कब्जे: पटवारी और ग्राम सचिव की ड्यूटी लगाई
- By Gaurav --
- Monday, 01 Sep, 2025

Illegal encroachments will be removed in this village of Sonipat
Sonipat News: सोनीपत जिला प्रशासन ने गांव मोई हुड्डा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
उपायुक्त ने दिव्यांग फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए स्वयं उनके पास जाकर बात की। गांव मोई हुड्डा के राजबीर और गांव रिवाड़ा के वजीर की दिव्यांग पेंशन की मांग पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुष विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 603 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में होनहार स्कूली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। ग्रामीणों ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत की। उपायुक्त ने पटवारी और ग्राम सचिव को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से स्वच्छता में सहयोग और प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में नशा न करने की शपथ दिलाई गई। पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी भारती डबास, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, एसीपी राहुल देव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि ग्रामीणों ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत अधिकारियों से की। इस पर उपायुक्त ने पटवारी और ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि वे जांच करें कि कहां-कहां अवैध कब्जे किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर उनके कार्यालय को भेजें, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही बता दें कि ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी शिकायत की। इस पर उपायुक्त सारवान ने कहा कि पेयजल की उत्तम व्यवस्था के लिए जेएलएन नहर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। एक करोड़ रुपये की लागत से गाँव में पाइपलाइन बिछाई जाएगी।