HSSC चेयरमैन ने लिखी पोस्ट: CET के रिजल्ट को लेकर इन लिंक्स से करें छात्र आप्पतियां दर्ज
- By Gaurav --
- Sunday, 07 Dec, 2025
HSSC Chairman wrote a post:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET-2025 के रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं। इसे लेकर HSSC के चेयरमैन ने लिखा है- जारी हुए परिणाम को लेकर यदि किसी उम्मीदवार को कोई भी आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर दे सकता हैं।साथ ही इसे लेकर आयोग की ओर से ग्रीवेंस कमेटी बनाई है।
HSSC की ओर से बनाई गई ग्रीवेंस कमेटी अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर करीब एक महीने में अपनी रिपोर्ट बनाएगी। इसके बाद वह आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी।
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि सभी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दिनांक 6 दिसंबर यानी आज और 7 दिसंबर यानी रविवार को भी आयोग कार्यालय में ग्रीवेंस हैंडलिंग टीम मौजूद रहेगी।
आयोग ने इसे लेकर 2 लिंक भी जारी किए हैं। इसमें नोटिस लिंक में आपत्तियां दर्ज कराने के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरा ग्रीवेंस लिंक है, जिसमें जाकर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।
नोटिस लिंक- https://hssc.gov.in/file/ac1f23cd-99c4-13a6-819a -ead0eff60014/publicNotice
ग्रीवेंस लिंक- https://cet2025groupc.hryssc.com
ऐसे करें आप्पति दर्ज
उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए cet2025groupc.hryssc.com पर जाना होगा। यहां लॉगिन बटन पर CLICK करना होगा।
पोर्टल तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपना CET रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा जो CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
उम्मीदवारों को वही पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा जो CET 2025 पंजीकरण और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया गया था।
यदि कोई उम्मीदवार अपना CET पंजीकरण संख्या या पासवर्ड भूल जाता है, तो वह "फॉरगॉट पासवर्ड" पर क्लिक कर सकता है।
यदि उम्मीदवार को अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर याद है, तो उसे अपना CET पंजीकरण संख्या या पंजीकृत मोबाइल नंबर भरना होगा और "सबमिट" बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नहीं होता है, तो उम्मीदवार "रीसेंड OTP" बटन पर क्लिक कर सकते हैं या अपने पंजीकृत ईमेल पते पर OTP प्राप्त करने के लिए "ईमेल पर OTP प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें" का चयन कर सकते हैं।
एक बार ओटीपी प्राप्त हो जाने पर, अभ्यर्थियों को अपना पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट करने के लिए नए पासवर्ड के साथ ओटीपी दर्ज करना होगा तथा नए पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी। नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करते ही लेफ्ट मेन्यु में कंप्लेंट दर्ज कराने का ऑप्शन चुनें और आपत्ति सबमिट करें।