Himachal Pradesh became champion by defeating Karnataka in national level badminton competition
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कर्नाटक को हराकर बना चैंपियन

Himachal Pradesh became champion by defeating Karnataka in national level badminton competition

Himachal Pradesh became champion by defeating Karnataka in national level badminton competition

हमीरपुर:राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय चैंपियन बना है। ग्वालियर में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल का खिताब जीता है।

फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने फाइनल में कर्नाटक के तुषार सुनिल को 21-16 एवं 21-16 से हराया जबकि युगल मुकाबले में हिमाचल के शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को 27-25, 19-21, 21-16 से जीता है।

अंडर -19 राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा जो राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय हमीरपुर में एवं प्रदीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाडी में शारीरिक शिक्षक हैं।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने सीबीएसई स्कूलों की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और राजस्थान, कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बना है। सभी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया। इस प्रतियोगिता में शिवांश, प्रनव चंदेल, मोहित, विनायक, एवं दक्ष ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक, यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर है।

हिमाचल प्रदेश के निर्देशक उच्च शिक्षा एवं एसजीएफआई के सचिव अमरजीत शर्मा, संतोष चौहान एवं संजय वशिष्ठ ने प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, एवं उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।