पंजाब के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी

undefined

Heavy rain warning in three districts of Punjab: पंजाब में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते दिन होशियारपुर में सबसे ज्यादा 62 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अमृतसर में सभरां ब्रांच नहर रईया के पास ओवरफ्लो हो गई। इससे तीन गांवों में पानी भर गया। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य किया। देर रात तक नहर के ओवरफ्लो वाले हिस्से को भर दिया गया।

होशियारपुर में हिमाचल से आने वाली नदी-नाले उफान पर हैं। भंगी-चो भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। पुलिस ने लोगों से प्रमुख पुलों का ही प्रयोग करने की अपील की है।

बारिश के कारण पंजाब का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री नीचे गिर गया है। विभिन्न जिलों में दर्ज की गई बारिश इस प्रकार है - लुधियाना 18 मिमी, अमृतसर 14 मिमी, मोहाली 14.5 मिमी, एसबीएस नगर 15 मिमी, रूपनगर 10.5 मिमी, पठानकोट 4 मिमी और पटियाला में 1 मिमी दर्ज की गई। 

बता दें कि ठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी होने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं बीते दिन भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।