उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सेलौटी गांव में आश्रम पर पहुंच महाराज जी से लिया आशीर्वाद

Former Chief Minister of Uttarakhand Reached the Ashram

Former Chief Minister of Uttarakhand Reached the Ashram

दूधौला गांव के सरपंच ने किया स्वागत 

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Former Chief Minister of Uttarakhand Reached the Ashram: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गाँव सैलोटी में स्थित स्वामी अरुणानंद जी महाराज के आश्रम आलौकिक सक्ती धाम पर पहुंच गौ सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने महाराज जी दवारा चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर यज्ञ घर घर यज्ञ की प्रशंसा की तथा सहयोग का आश्वासन दिया।
 इस मौके पर दुधोला गाँव के मौजूदा सरपंच सुनील ने स्वामी जी का आशीर्वाद लेकर पूर्वु मुख्यमंत्री रावत का स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन के बड़े भाई राकेश भारद्वाज,धन्वंतरी मेडिकल कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन भारत कौशिक जी,सनातन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव उधम चौहान दहगाँव,कुलदीप राणा ,दीपक शर्मा धतीर और सैलोटी गाँव की सरदारी मोमराज, मनोज ,विजय पंडित जी और रमेश गुलिया आदि उपस्थित रहे