पुलिस ने डकैती के मामले में ऑटो चालक समेत दो शातिर आरोपियो को किया काबू

Police Arrested Two Notorious Accused

Police Arrested Two Notorious Accused

पलसौरा पुलिस चौकी को बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया टैब, बैंक का एटीएम,आईडी कार्ड,एक चाकू, लोहे की रॉड के अलावा वारदात में इस्तेमाल पंजाब नंबर के ऑटो को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Two Notorious Accused: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की पलसोरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से डकैती करने के मामले में ऑटो चालक समेत दो शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटमार किया टैब,बैंक का एटीएम,आईडी कार्ड,एक चाकू, लोहे की रॉड के अलावा वारदात में इस्तेमाल पंजाब नंबर के ऑटो को भी अपने कब्जे में लिया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान 26 वर्षीय सैक्टर 56 निवासी हर्ष उर्फ बिल्ला जिसके खिलाफ पहले भी 10 अलग अलग मामले दर्ज पाए गए और दूसरे आरोपी की पहचान 33 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पहले एक मामला दर्ज पाया गया है।पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर सकती है।जानकारी के अनुसार पता चला कि पलसोरा चौकी पुलिस चौकी को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से लूटमार करने वाले ऑटो चालक समेत दो आरोपी सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के अनुसार सैक्टर 56 पलसोरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।और मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाया लिया।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हिमाचल निवासी बृज बिहारी शाह ने पुलिस को बताया कि वह 25 सितंबर को चंडीगढ़ आया था।और रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी सेक्टर 43 चंडीगढ़ जाने के लिए एक तिपहिया वाहन किराए पर लिया था।सुबह लगभग 4.55 बजे,ऑटो चालक अपने साथी के साथ उक्त ऑटो को पेट्रोल पंप सेक्टर 54 के पास जंगल में ले गया और चालक ने शिकायतकर्ता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उसके साथी ने जबरन उसका बैग लूट लिया जिसमें टैब, चार्जर, कार्यालय पहचान पत्र, एसबीआई एटीएम कार्ड और 1000/- रुपये नकद और अन्य सामान से भरा पर्स था।