ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिजलीकर्मी की मौत

Electrician riding a bike dies after colliding with a truck

Electrician riding a bike dies after colliding with a truck

फरीदाबाद/पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Electrician riding a bike dies after colliding with a truck: हाइवे एनएच 19 पर गांव मित्रोल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बिजली कर्मी को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होडल के गांव बहीन निवासी पेमा सिंह का 29 वर्षीय बेटा बिजेन्दर  हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत फरीदाबाद सर्कल की एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन के अधिनस्त आने वाली सब डिवीजन नम्बर-तीन (फरीदाबाद सर्कल सेक्टर-23) में काम करता था। बिजेंद्र आज सुबह बाइक से ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था, जब वह हाइवे पर मित्रौल गांव के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मौके पर हो पकड़ लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।

 इस दुर्घटना को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन फरीदाबाद सर्कल ने गहरा दुख प्रगट किया है। इससे तमाम बिजली कर्मचारी आहत है   एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान लेखराज चौधरी ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि इस दुख की इस घड़ी में कर्मचारी संगठन  परिजनों के साथ हैं।