हरियाणा के गांधी बाबू मूलचंद जैन के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी: लहरी सिंह

Following the path shown by Haryana's Gandhi Babu Moolchand Jain

Following the path shown by Haryana's Gandhi Babu Moolchand Jain

बाबू मूलचंद जैन की 28 वी पुण्यतिथि के  अवसर पर बाबू मूल चन्द जैन  राजकीय आई टी आई परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित की
बाबू मूलचंद जैन को मरणोपरांत राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की मांग प्रस्ताव पारित किया

करनाल, 12 सितम्बर (शैलेन्द्र जैन): Following the path shown by Haryana's Gandhi Babu Moolchand Jain: पूर्व विधायक लहरी सिंह ने कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी हरियाणा के गांधी बाबू  मूलचंद जैन के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें बाबू मूल चंद जैन के साथ विधायक के रूप में काम करने का उन्हें अवसर मिला। उन्होंने कहा कि बाबू मूलचंद जैन हरियाणा के संस्थापकों में से प्रमुख थे। वह  बाबू मूलचंद जैन की 28 वी पुण्यतिथि के  अवसर पर बाबू मूल चन्द जैन  राजकीय आई टी आई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। शुरू में उनकी  प्रतिमा पर  संस्थान के प्रधानाचार्य,स्टाफ़, छात्रों, स्वतंत्रता सेनानियों उनके उत्तराधिकारियो ,बाबू मूल चन्द जैन मेमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों व  गणमान्य व्यक्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजली भेंट की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाबू मूलचंद्र जैन की राष्ट्र के प्रति सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें मरणोपरांत  राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की मांग प्रस्ताव पारित किया । इस अवसर पर कहा गया कि बाबू   मूल चन्द जैन  की  पुस्तकालय अनदोलन  मे सक्रिय भूमिका को देखते  हुऐ सरकार उनके नाम पर गांव गांव में मोबाइल पुस्तकालय योजना शुरू करे। इस अवसर पर  आई  टी आई संस्थान के प्रिसिंपल  राकेश भाटिया ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कहा के  बाबूजी  उसूलों के क़ायल होने के साथ  उच्च कोटि के राज नेता  थे  । भारतीय स्वतंत्रता  संग्राम मे उनके योगदान को भूलाया नहीं  जा सकता । उन्होंने कहा कि इस संस्थान का नामकरण बाबूजी के नाम पर रखने से  यहाँ के छात्रों को जीवन मे आगे बढने मे प्रेरणा मिलेगी।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि  पूर्व विधायक  लहरी सिंह ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा के छात्रों व युवाओं को बाबूजी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए । इस अवसर पर स्वामी प्रेम मूर्ति   संचालक मानव सेवा संघ करनाल कांग्रेस सेवा दल के  दीपक चौधरी ,महासचिव  तरुण चौहान ,व पत्रकार शैलेंद्र जैन  गाँव सिकन्दर  पुर माजरा से आये सतनारायण ने  बाबूजी से अपने सम्बन्धों की याद ताज़ा करते हुए कहा  बाबूजी जीवन  मे मूल्यों के  प्रति समर्पित थे । उनके योगदान को यह समाज कभी भूल नहीं सकता। समारोह का संचालन करते हुए बाबू मूल चन्द जैन के पुत्र  अशोक जैन एडवोकेट ने कहा के  बाबू जी  जीवन  मे मूल्यों को संरक्षित करने का प्रयास किया और इसके लिए उन्होंने छात्र जीवन में पुस्तकालय की उपयोगिता को देखते हुए अपने गांव के पैतृक मकान में हरियाणा का प्रथम पुस्तकालय खोला । आज उनकी पूण्य तिथि के अवसर पर उनके दिखाये मार्ग पर चलना यही  उनके परती हमारी व आपकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर  गाँव सिकन्दर पुर माजरा से आये संत नारायण ,आई टीआई के इंस्ट्रक्टर रणबीर सिंह व  एडवोकेट सुरेश खन्ना  कांग्रेस स्वागत के क तरुण चौहान , दीपक चौधरी व आई टी आई के छात्रों राजन , अन्तरा व अनीशा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त मे आई टीआई के इंस्ट्रक्टर   ललित कुमार ने संस्थान की ओर से व जिला बार एसोसिएशन की तरफ़ से एडवोकेट सुरेश चौधरी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर   उपरोक्त   व्यक्तियों के इलावा  कांग्रेस सेवा दल के अनिल शर्मा ,बलजीत चौहान ,सूरेश चौधरी पूर्व डीई ओ सपना जैन, एडवोकेट महेंद्र मान ,यशवंत चौधरी यशपाल अरोड़ा, जि़ला स्वतंत्रता उत्तराधिकारी संगठन के कुलबीर सिंह , मनोहर लाल , आशीष अरोड़ा  व आई टीआई के छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।