Rohtak CIA got a big success: रोहतक CIA को मिली बड़ी कामयाबी, एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपी काबू

रोहतक CIA को मिली बड़ी कामयाबी, एनडीपीएस एक्ट मामले में आरोपी काबू

CIArohtak

Haryana Crime News rohtak CIA1

Haryana Crime News: रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने एनडीपीएस के मामले मे फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी गौतम पुत्र विजय निवासी जडथल की ढयाणी जिला रेवाडी को भिवाडी से काबू कर एचएनसीबी रेवाडी टीम के हवाले किया है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी देवदत पुत्र प्रभाती राम निवासी बावल जिला रेवाडी के खिलाफ थाना बावल जिला रेवाडी मे धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग संख्या 317/2024 अंकित है। आरोपी देववत को प्रतिंबधित नशीले कैप्सूल सहित काबू किया गया था। आरोपी देववत प्रतिबंधित कैप्सूल आरोपी गौतम से खरीद कर लाया था। आरोपी गौतम मौके से फरार हो गया। आरोपी गौतम पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

सीआईए-1 स्टाफ की टीम स.उप.नि. विनय, स.उप.नि. अमित, मुख्य सिपाही योगेश, मुख्य सिपाही रणजीत, मुख्य सिपाही मनोज व सिपाही प्रदीप ने छापेमारी करते हुए आरोपी गोतम को काबू किया गया।