PM Modi Mother AI Video: PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर बवाल; बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर बवाल; बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोप, जानिए ऐसा क्या है वीडियो में? तेजी से वायरल

PM Modi Mother AI Video Controversy Bihar Congress vs BJP

PM Modi Mother AI Video Controversy Bihar Congress vs BJP

PM Modi Mother AI Video: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि बिहार का चुनाव पीएम मोदी की मां के अपमान के इर्दगिर्द ही आकर टिक गया है। दरअसल पहले जहां कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का मामला सामने आया और विवाद पैदा हुआ तो वहीं अब PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो को लेकर नया बवाल हो गया है।

ये AI वीडियो बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां को दिखाया गया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर पीएम मोदी और उनकी मां के अपमान का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी ने कहा कि, यह वीडियो पीएम मोदी की मां के साथ-साथ देश की महिलाओं का भी अपमान है। कांग्रेस के इस वीडियो को लेकर बीजेपी की ओर से लगातार कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। वहीं कांग्रेस ने भी वीडियो को लेकर अपना बयान दिया है।

PM मोदी बोले- चाय ठंडी होने पर थप्पड़ मार देते थे पीने वाले; इंटरव्यू में तानाशाह के सवाल पर छलका दर्द, कहा- गाली-गलौच मेरे नसीब में

ऐसा क्या है AI वीडियो में?

बिहार कांग्रेस की तरफ से PM मोदी और उनकी मां का जो AI वीडियो बनाया गया है और जारी किया गया है। उसमें पीएम मोदी के किरदार को वोट चोरी की बात करते हुए बाद में सोते हुए दिखाया गया है। पीएम मोदी जब सोते हैं तो इस बीच उनकी मां हीराबेन अचानक उनके सपने में आती हैं। वहीं सपने में आने बाद मां हीराबेन पीएम मोदी को उनकी राजनीति को लेकर खरी-खोटी सुनाती हैं। इसके बाद पीएम मोदी चौंकते हुए हावभाव के साथ एकदम से जाग जाते हैं। यही सब बिहार कांग्रेस के इस AI वीडियो में दिखाया गया है।

वीडियो

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार कांग्रेस के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, "AI में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने माध्यम उसे प्रचारित कर पीएम मोदी तथा उनकी माता जी को फिर से अपमानित करने का काम किया गया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कसम खा ली है कि हम नहीं सुधेरेंगे। लेकिन इस बार फिर बिहार की जनता ने इन्हें सुधार देगी। बिहार की जनता 2025 में इनका सूपड़ा साफ करने का काम करेगी।"

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर कहा, "बिहार कांग्रेस बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुकी है। ये अराजकता का प्रतीक है। इस तरह की मानसिकता भारतीय संस्कृति और संस्कार में कभी स्वीकार नहीं होगा। कांग्रेस को इसका जवाब बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में देगी और इन्हें सबक सिखाएगी।''

बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो में पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री और उनकी मां के संबंध में कांग्रेस जो कुछ भी कर रही है वह निंदनीय है और बिहार के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। देश के लोग भी बहुत गुस्से में हैं। जो कोई भी मां को बदनाम करने की कोशिश करेगा, वह हमारे देश में कभी सफल नहीं होगा। बिहार की जनता इन्हें जवाब देगी।''

वहीं बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो, पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कांग्रेस बेशर्मी से बाज नहीं आ रही है। वे ओछे आचरण से भी बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ, वे पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय ध्वज के साथ उन्हें गाली देते हैं और दूसरी तरफ माफी मांगने के बजाय, वे इसे सही ठहराने के लिए उनका वीडियो जारी करते हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। पूरा बिहार और देश कांग्रेस के इस ओछे आचरण से आक्रोशित है।''

इसी प्रकार बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर कहा, "मां का अपमान, मातृशक्ति और नारी का अपमान यही कांग्रेस की पहचान बन चुकी है। कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे तथा उस पर माफी मांगने के बदले राहुल गांधी के इकोसिस्टम ने उसे जस्टिफाई किया। उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया जिसने अपशब्द कहे।

पूनावाला ने कहा कि, अभी भी काँग्रेस के मन में पीड़ा नहीं है तभी उन्होंने इतना अपमानजनक वीडियो बनाया है और फिर से एक बार पीएम मोदी की माता का ही नहीं बल्कि उन्होंने हर माता का अपमान किया है। ये सब राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है। राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगे क्योंकि ये तो ऑफिसियल हैंडल से किया गया है। काँग्रेस को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।''

वीडियो पर कांग्रेस का स्पष्टीकरण

बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "इसमें अपमान कहां है? नसीहत देना माता-पिता का कर्तव्य होता है। ये बार-बार हर चीज को मुद्दा बनाना और छुईमुई बनकर राजनीति करना सिर्फ पीएम मोदी को आता है हमें तो नहीं आता है। वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "क्या यह बात सच नहीं है कि मां के अपमान के नाम पर बिहार में वोट मांगे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां के अपमान के नाम पर हर बिहारी की मां को गाली देकर बिहार बंद कराया गया।''

इधर बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "जब भाजपा के लोगों ने गाली दी, तो राहुल गांधी इस पर नहीं रोए। सोनिया गांधी भी एक मां हैं। हम उनकी (प्रधानमंत्री मोदी की) मां का सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि माताओं को राजनीति में घसीटना शर्मनाक है। माताओं का बहुत सम्मान किया जाता है; वे राजनीति से ऊपर हैं।"