दिल्ली हाईकोर्ट बम से उड़ाने की धमकी,इमेल के जरिए भेजी धमकी, कोर्ट कराई खाली
- By Gaurav --
- Friday, 12 Sep, 2025
 
                        Blasrt in Delhi:
Blasrt in Delhi:एक बड़ा मामला सामने आया है। आजदिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह 3 बम की धमकी वाला इमेल भेजा गया है। जिसके बाद पूरे कैंपस को खाली कराया जा रहा है। मेल की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा है। कोर्ट कैंपस की तलाशी ली जा रही है।
इमेल में सब्जेक्ट में लिखा है- पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।

 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                