हरियाणा डेपुटेशन एम्पलाईज एसोसिएशन ने मनाया तीज का अग्रिम उत्सव, सांसद सतनाम संधू के प्रयासों से बढ़ी कर्मचारियों की तनख्वाह

Haryana Deputation Employees Association celebrated Teej Festival

Haryana Deputation Employees Association celebrated Teej Festival

चंडीगढ़, 24 जुलाई: Haryana Deputation Employees Association celebrated Teej Festival: आज चंडीगढ़ में हरियाणा डेपुटेशन एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ अग्रिम रूप से मनाया गया। इस खास अवसर पर राज्यसभा सांसद  सतनाम सिंह संधू की धर्मपत्नी श्रीमती दमनदीप कौर संधू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ तीज का केक काटा और सभी के जीवन में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

Haryana Deputation Employees Association celebrated Teej Festival

महिला कर्मचारियों ने हरियाणवी परंपरा का पालन करते हुए श्रीमती दमनदीप कौर को फुलकारी ओढ़ाकर सम्मानित किया और पारंपरिक घेवर से मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम में सौ से अधिक महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं, जिनमें इंद्र सिंह रंगा, सोहन शर्मा, अंजू वैद, और राजकुमारी कालिया जैसी प्रमुख सदस्य  शामिल थे।

इस अवसर पर एसोसिएशन की उपप्रधान डॉ. प्राची मान ने कहा कि सांसद सतनाम संधू और उनके परिवार ने हमेशा हरियाणा डेपुटेशन कर्मचारियों का सहयोग किया है। हाल ही में संधू जी ने अपने सलाहकार  बलबीर सिंह ढोल के साथ चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ सेक्रेटरी से विशेष बैठक आयोजित करवाई, जिसके परिणामस्वरूप लंबे समय से रुका हुआ महंगाई भत्ता अब कर्मचारियों को मिलने लगा है।

Haryana Deputation Employees Association celebrated Teej Festival

तनख्वाह में ₹10,000 से ₹15,000 की बढ़ोतरी

अब चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत सभी डेपुटेशन कर्मचारियों की तनख्वाह में ₹10,000 से ₹15,000 तक की बढ़ोतरी हुई है। इस फैसले से कर्मचारियों में त्योहारी माहौल जैसा उत्साह है।

एसोसिएशन के प्रधान  विजय चौधरी ने कहा कि सांसद संधू जी के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता और भविष्य में भी हरियाणा डेपुटेशन कर्मचारी उनके हर सामाजिक व नैतिक कार्यों में पूरा सहयोग देंगे।

मुख्य अतिथि श्रीमती दमनदीप कौर ने भी अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों को उनका हक दिलवाना उनका कर्तव्य था और भविष्य में भी किसी प्रकार की समस्या आने पर वह हरसंभव सहयोग करेंगी। उन्होंने सभी की ओर से मिले मान-सम्मान के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया।

इस आयोजन ने न केवल तीज के पारंपरिक उत्सव को जीवंत किया, बल्कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और सम्मान का भी प्रतीक बन गया।