राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं; कहा- अब मैं 2-3 बार मिल चुका, बस पूरी शो-बाजी है, कोई दम नहीं, सिर्फ गुब्बारा बना रखा

Rahul Gandhi Says Narendra Modi Not a Big Problem In OBC Sammelan

Rahul Gandhi Says Narendra Modi Not a Big Problem In OBC Sammelan

Rahul Gandhi OBC Sammelan: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हैं. इस बीच वह कई बार आक्रामक तेवर में भी दिखते हैं। लेकिन अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हंसते हुए अंदाज में तीखा हमला किया है। पीएम मोदी को लेकर कही गई राहुल की यह बात जिस हावभाव में है, उन्होंने इस बात से पीएम मोदी को जरूरी प्रतिद्वंदी के तौर पर हल्का कर दिया है। पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी की ये बात वायरल होने वाली है। राजनीति में इसके कई संकेत हैं।

राहुल गांधी बोले- नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं

दरअसल, आज राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा OBC भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसी सम्मेलन में सम्बोधन के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने कहा, ''नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं, आप लोगों ने बस सिर पर चढ़ा रखा है, कोई प्रॉब्लम है नहीं, ये मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है, राहुल ने कहा कि, पहले तो मैं मिला नहीं था, अब मैं 2-3 बार मिल चुका हूं, कमरे में साथ बैठा हूं,, बात समझ गया हूं कुछ नहीं है, बस पूरी शो-बाजी है, कोई दम नहीं है।''

वहीं सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल ने कहा है कि अब OBC की लड़ाई उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने BJP-RSS को OBC का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि, हर क्षेत्र में ओबीसी वालों को नकारा जा रहा है। आज मीडिया से लेकर किसी भी बड़े संस्थान तक ओबीसी की हिस्सेदारी नहीं है। ओबीसी की जमीन छीनी जा रही है। राहुल ने कहा कि, मीडिया के एंकर्स और बड़े-बड़े पत्रकारों की लिस्ट निकालो, उनमें से OBC वर्ग के लोगों के नाम निकालो। नहीं मिलेंगे।