'बिग बॉस 19' टीजर: काउंटडाउन शुरू, सामने आई सलमान खान के शो की पहली झलक, लोगो के रंग ने समां किया रंगीन

Bigg Boss 19 New Logo
हैदराबाद: Bigg Boss 19 New Logo: 'बिग बॉस' के सीजन 19 की आधिकारिक एलान आज, 25 जुलाई को गया है. मेकर्स ने शो को नया रूप देते हुए नया लोगो भी जारी कर दिया है. घर को नया रूप दिया गया है और नई थीम पर भी चर्चा चल रही है. शो से जुड़ी तमाम नई जानकारियों ने फैन्स के बीच क्रेज बढ़ा दिया है.
शुक्रवार को, 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने आगामी सीजन की पहली झलक जारी की है, जो काफी अद्भुत था. बिग बॉस के आई एम्ब्लम को एक नए अंदाज में प्रदर्शित किया गया है, जो यह दर्शाता है कि आने वाला सीजन जबरदस्त ड्रामा, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर होगा. मेकर्स ने नए सीजन की उल्टी गिनती शुरू कर दी है, जो इस अगस्त में जियो हॉटस्टार पर शुरू होने वाला है.
कलर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शो के नए लोगो के साथ एक क्रिप्टिक मैसेज भी साझा किया है. मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति. बिग बॉस. जल्द आ रहा है.' इससे पता चलता है कि बिग बॉस के आगामी सीजन में अनोखी राजनीतिक, रणनीतियां और जबरदस्त माइंड गेम्स होंगे, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देंगे.
'बिग बॉस 19' का होस्ट
सलमान खान एक बार फिर इस शो की मेजबानी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो में राम कपूर, मुनमुन दत्ता और डिजिटल स्टार मिस्टर फैसू जैसी कुछ जानी-मानी टेलीविजन हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट्स
इनके अलावा धीरज धूपर, अनीता हसनंदानी, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और श्रीराम चंद्रा भी इस सीजन के लिए चुने जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि भारत की एआई इन्फ्लुएंसर काव्या मेहरा भी इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए बातचीत कर रही हैं.
'बिग बॉस 19' प्रीमियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' की शुरुआत में 15 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. शो के दौरान 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होंगी. 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर अगस्त के अंत में होने वाला है. हालांकि शो के प्रीमियर की सटीक तारीख और प्रतियोगियों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन इस घोषणा ने निश्चित रूप से शो के नए सीजन के लिए चर्चा बढ़ा दी है.