Bihar Journalists Pension: पत्रकारों की पेंशन हुई सीधे डबल से भी ज्यादा; बिहार में नीतीश सरकार का बहुत बड़ा तोहफा

पत्रकारों की पेंशन हुई सीधे डबल से भी ज्यादा; बिहार में नीतीश सरकार का बहुत बड़ा तोहफा, मौत के बाद भी अब हर महीने इतने हजार रुपये

Bihar Nitish Govt Increased Journalists Pension Before Election 2025

Bihar Nitish Govt Increased Journalists Pension Before Election 2025

Bihar Journalists Pension: बिहार में नीतीश सरकार (Nitish Govt) ने पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन राशि बढ़ा दी गई है। नीतीश सरकार ने 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत सभी पात्र पत्रकारों की पेंशन सीधे डबल से भी ज्यादा कर दी है। अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी। यानि पत्रकारों के लिए अब पेंशन में सीधे 9 हजार रुपयों की बढ़ोतरी कर दी गई है।

यही नहीं नीतीश सरकार ने मान्यता प्राप्त मृत पत्रकारों (जो पेंशन प्राप्त कर रहे थे) के लिए भी मासिक पेंशन राशि में बड़ी बढ़ोतरी की है। मृत्यु के बाद पत्रकारों के आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी। अभी तक पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में पति-पत्नी के रूप में उनके आश्रित को 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन प्रदान की जा रही थी। बता दें कि शनिवार सुबह खुद CM नीतीश कुमार ने ही पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने को लेकर लिए गए फैसले की जानकारी दी।

CM नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू॰ की जगह 10 हजार रू॰ की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।''

CM नीतीश कुमार ने आगे कहा, ''लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।''

Bihar Nitish Govt Increased Journalists Pension Before Election 2025

चुनाव से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक!

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का समय अब नजदीक है। जहां चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने फैसलों की झड़ी लगा रखी है। सीएम नीतीश इन दिनों लगातार कोई न कोई फैसला लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे नीतीश ने लोगों के सरकार का खजाना खोल दिया हो। वहीं अब पत्रकारों को लेकर लिया गया यह बड़ा फैसला चुनाव से पहले नीतीश का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। लेकिन कुछ भी हो पत्रकारों के हित में नीतीश सरकार का यह बेहद खास कदम है।