मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पलवल जिला प्रशासन परीक्षार्थियों के लिए अभिभावक के रूप में आया नजर

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पलवल जिला प्रशासन परीक्षार्थियों के लिए अभिभावक के रूप में आया नजर

Instructions of the Chief Minister

Instructions of the Chief Minister

-उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने तीन महिला परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को एसपी की गाड़ी में बैठाकर पहुंचवाया परीक्षा केंद्र तक
-जिला प्रशासन के लिए परीक्षार्थियों के हित से बढक़र कुछ भी नहीं, बोले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
-जिला प्रशासन सीईटी को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और हर पहलू पर रखे हुए है नजर

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Instructions of the Chief Minister: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार पलवल जिला प्रशासन सीईटी परीक्षार्थियों के लिए अभिभावक के रूप में नजर आया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सीईटी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने को लेकर पूरी तरह गंभीर और संजीदा नजर आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शनिवार को जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित जा रही सीईटी परीक्षा के दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवता और दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए तीन महिला सीईटी परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की गाड़ी में बैठा कर पलवल शहर में बनाए गए धर्म पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र तक निर्धारित समय पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला को स्वयं की गाड़ी में बैठा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के लिए परीक्षार्थियों के हित से बढक़र कुछ भी नहीं।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन परीक्षार्थियों ट्रांसपोर्ट से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह गंभीर है, जिसके लिए जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए परीक्षार्थियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने में सहभागी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला पलवल के सेक्टर-21 स्थित अगवानपुर ट्रांसपोर्ट नगर में सीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए पिकअप प्वाइंट से परीक्षार्थियों को जिला में स्थापित निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक सुचारू व व्यवस्थित रूप से भेजा जा रहा है।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने अगवानपुर ट्रांसपोर्ट नगर का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षार्थियों से बातचीत करते हुए फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन पलवल की ओर से किए गए प्रबंधों की सराहना की और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की कार्यशैली की दिल से सराहना की है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सीईटी को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और हर पहलू पर नजर रखे हुए है। जिला प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सीईटी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।