सीईटी परीक्षा देने जा रही फरीदाबाद की श्वेता की मौत

Shweta from Faridabad

Shweta from Faridabad

परिवार का रो रोकर बुरा हाल 

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Shweta from Faridabad: हरियाणा के पलवल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीईटी परीक्षा देकर लौट रही 24 वर्षीय युवती स्वेता की मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब वह अपने पिता महावीर के साथ बाइक पर सवार होकर पलवल से परीक्षा देकर अपने गांव अनखीर लौट रही थी।
यह हादसा नेशनल हाईवे-19 पर दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ।  जहां तेज रफ्तार कैंटर ने परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार बाप व बेटी को पलवल से फरीदाबाद की ओर जाते वक्त बघौला गांव की सीमा में सत्यसाईं अस्पताल के सामने टक्कर मार दी।
 टक्कर इतनी भीषण थी कि स्वेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना है कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने बिहार निवासी कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गदपुरी थाना क्षेत्र की बघौला चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद महावीर सड़क पर उछलकर दूर जा गिरे थे।
पुलिस ने घायल पिता और बेटी को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्वेता को मृत घोषित कर दिया। महावीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

परिवार में मातम, पोस्टमॉर्टम लंबित

फरीदाबाद से स्वेता के अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां मातम का माहौल छाया रहा। खबर लिखे जाने तक पुलिस कागजी कार्यवाही में जुटी रही और पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था।
पुलिस ने महावीर की शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।