वीकेंड स्पेशल: मंडाला मर्डर्स के बाद खाली सा लग रहा है? तो देखिए ये 5 ज़बरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर!

वीकेंड स्पेशल: मंडाला मर्डर्स के बाद खाली सा लग रहा है? तो देखिए ये 5 ज़बरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर!

'Mandala Murders'

 

vaani kapoor: शुक्रवार की रात थी, मौसम भी थोड़ा रहस्यमय सा था। बाहर बारिश की बूंदें टप-टप गिर रही थीं और अंदर स्क्रीन पर मंडाला मर्डर्स का आखिरी एपिसोड चल रहा था। जैसे ही शो खत्म हुआ, मन में एक अजीब सी बेचैनी होने लगी अब क्या देखें? अगर आपने भी 'Mandala Murders' देखी है और उसका थ्रिल अभी भी आपके ज़ेहन में घूम रहा है, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज़, जो आपके वीकेंड को बना देंगी दिलचस्प, सस्पेंस से भरा और एंटरटेनमेंट का फुल डोज़।

Asur (JioCinema) – पाप, पुण्य और एक साइको किलर की दास्तां

शुरुआत होती है एक रहस्यमय मर्डर से, लेकिन जल्द ही आपको पता चलता है कि ये महज एक कत्ल नहीं… एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है। पुराणों और विज्ञान का मेल, एक विलेन जो खुद को 'कलियुग का उद्धारक' मानता है। देखने की वजह: दिल दहलाने वाली मर्डर मिस्ट्री और अश्वस्थ सोच का कॉकटेल।

Paatal Lok (Amazon Prime Video) – धरती से पाताल तक की यात्रा

एक पुलिसवाले को मिलता है एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस, लेकिन जैसे-जैसे वो तहकीकात करता है, वो उतरता जाता है भारत के सामाजिक 'पाताल' में। पाताल लोक में आप भी इस तरह से खो जाएंगे कि बैक टू बैक इसका दूसरा सीजन भी देख लेंगे। यह ड्रामा और इसकी कहानी आपको मोहित कर देगी और आप इसके हर किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे। देखने की वजह: रॉ रियलिटी, पॉलिटिक्स, मीडिया और क्राइम का ऐसा मिश्रण जो झकझोर कर रख देगा।

Delhi Crime (Netflix) – सच, जो रुला दे

निर्भया केस पर आधारित ये सीरीज़ सिर्फ क्राइम नहीं दिखाती, बल्कि सिस्टम की इंसानियत भी बयां करती है। डीसीपी वर्तिका के संघर्ष की ये कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। दिल्ली में हुए कांड की कहानी हर कोई नहीं जानता किस तरह से यह पूरी घटना की तहकीकात हुई पुलिस वालों को क्या सहना पड़ा इन सभी के बारे में दिल्ली क्राइम में बताया गया है जो शायद मीडिया कभी नहीं दिखा पाई। देखने की वजह: असली घटनाओं की गंभीरता और कलाकारों का शानदार अभिनय।

Criminal Justice (Disney+ Hotstar) – क्या सच हमेशा जीतता है?

जब एक आम लड़का हत्या के आरोप में फंस जाता है, तब शुरू होती है न्याय की लड़ाई। लेकिन इस न्याय की राह में पुलिस, वकील, जेल और बहुत से मनोवैज्ञानिक खेल हैं। हालांकि क्रिमिनल जस्टिस का कई सीजन आ चुका है और जब आप इसका पहला सीजन देखेंगे तो अपने आप को दूसरा तीसरा और चौथा सीजन देखने से रोक नहीं पाएंगे। हर सीजन में किरदार बदलते हैं लेकिन वकील केवल एक ही रहता है जिसका तरीका और केस लड़ने का तरीका आपको खूब पसंद आएगा। देखने की वजह, कोर्टरूम ड्रामा, थ्रिल और इमोशंस का जबरदस्त संगम।

 

Breathe: Into the Shadows (Prime Video) – जब अपनों से ही हो जाए डर

एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए हर सीमा पार करने को तैयार है, लेकिन क्या वो ही असली विलेन है? देखने की वजह: ट्विस्ट्स की भरमार, और अभिषेक बच्चन की अब तक की सबसे गहरी परफॉर्मेंस। तो फिर देर किस बात की इस वीकेंड को बर्बाद ना होने दे और इंजॉय करें घर में बैठकर यह पांच थ्रिलर सीरीज।