इंतजार हुआ खत्म! जल्द आयेगा बिग बॉस का अगला सीजन, रिलीज हुआ प्रोमो

bigg boss: सलमान खान द्वारा कई सालों से होस्ट किए जा रहे रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाला है। जिओ हॉटस्टार ने बिग बॉस सीजन 19 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नया लोगो दिख रहा है। साथ ही बिग बॉस सीजन 19 की नई थीम का भी खुलासा हो गया है। कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शो के बारे में सारी जानकारी आधिकारिक पर दे दी है। इसके अलावा 'बिग बॉस 19' के कुछ सितारों के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहा है जो शो में नजर आ सकते हैं। लोगो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, 'ना चलेगी कोई चाल और नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति!’
बिग बॉस 19 के प्रोमो में नए लोगो की पहली झलक
जिओ हॉटस्टार और जिओ हॉटस्टार रियलिटी के इंस्टाग्राम पेज ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'काउंटडाउन शुरू हो गया है, अब जल्द ही अराजकता का ताला खुलेगा... देखते रहिए!यह नए सीजन की पहली आधिकारिक घोषणा है, जिसका प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। उन्होंने जो प्रोमो पोस्ट किया है, उसमें शो का एक नया रंगीन लोगो दिखाया गया है। बिग बॉस टीम द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बहुरंगी आंख 'नाटक, संघर्ष और मनोरंजन के कई रंगों' की ओर इशारा करती है।
टीवी से पहले कहां देखें बिग बॉस 19
इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन के अनुसार, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29-30 अगस्त के वीकेंड पर होगा। यह शो टेलीविजन पर प्रसारित होने से पहले जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। प्रत्येक एपिसोड पहले स्ट्रीमर पर डाला जाएगा। शो में 15 प्रतियोगी और 3-5 अतिरिक्त वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की उम्मीद है। बता दें कि 'बिग बॉस 19' की थीम रिवाइंड है। हर साल की तरह इस साल भी ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता गरुड़ इस जगह को डिजाइन कर रहे हैं।