श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा कपड़े और कम्बल का वितरण किया गया

श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ द्वारा कपड़े और कम्बल का वितरण किया गया

Shri Hari Simran Seva Samiti of Chandigarh

Shri Hari Simran Seva Samiti of Chandigarh

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर, 2025: Shri Hari Simran Seva Samiti of Chandigarh: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हरि सिमरन सेवा समिति चंडीगढ़ के मेंबरों ने जरूरतमंद परिवारों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं उन लोगों को कपड़े और कम्बल का वितरण किया। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि समिति हमेशा इस प्रकार के समाजिक कार्य करती रहेगी और इस वर्ष की पहली क्लॉथ डिस्ट्रिब्यूशन ड्राइव समिति द्वारा की गई जिसमें 101 कम्बल और स्लम एरिया के लोगों को कपड़ों का दान किया गया।

Shri Hari Simran Seva Samiti of Chandigarh

    समिति की प्रधान कांति देवी और उप प्रधान मोहन ने सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस डोनेशन ड्राइव को सफल बनाने में समिति का सहयोग किया।
    समिति के सेवादार पूनम कोठारी, मुख्य संरक्षक, कांति देव, प्रधान, मोहन कुमार, उप प्रधान, राज रानी, सुषमा, आरती रावत, कुसुम रावत, कीर्ति, तरुणा कुमारी, रोहन भट्ट, रजत शर्मा, मानसी रावत, प्रीति, नैन्सी जिंदल, अरनब, आर्यन सबकी उपस्थि में चंडीगढ़ के अलग अलग स्लम एरिया में जरूरतमंद लोगों को कपड़ों और कंबलों का वितरण किया गया ओर सभी मेंबरों ने कहा कि हम आगे भी ऐसे मुहिम चलाते रहेंगे।