नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष; बिहार सरकार में मंत्री, दिग्गज युवा नेता की पहचान, PM मोदी भी हैं कायल
Nitin Nabin Appointed As National Working President of BJP
Nitin Nabin News: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन और सरकार दोनों स्तर पर नितिन नबीन के लंबे अनुभव और प्रभावी काम को देखते हुए बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने उन्हें ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। नितिन बिहार की राजनीति में एक दिग्गज युवा चेहरा हैं और वह 5 बार के विधायक हैं। वह कायस्थ समुदाय से आते हैं और नबीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं। वह बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं।

PM मोदी भी हैं कायल
नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है और साथ ही जमकर तारीफ भी की है। जिससे लगता है कि पीएम मोदी भी नितिन नबीन के कायल हैं। पीएम मोदी ने कहा, ''श्री नितिन नबीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है। बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है।''
पीएम ने आगे कहा, ''वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई।'' इसी तरह पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नितिन नबीन को अपनी तरफ से बधाई दी है।''
.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ नेताओं द्वारा श्री नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हो, या बिहार में प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष या छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी, उन्होंने संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता से निभाया है। बिहार में 5 बार विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री के रूप में उनके पास जनता के बीच लम्बे समय से कार्य करने का अनुभव है।''

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''बिहार की धरती से आने वाले युवा और ऊर्जावान नेता श्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। वे एक कर्मठ कार्यकर्ता और कल्पना क्षमता के धनी व्यक्ति हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में वे भाजपा को सफलता की नई बुलंदियों तक ले जाने में अवश्य सफल होंगे। उनके कार्यकाल की सफलता के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।''
.jpg)